जज्बे को सलाम! तबेले में गोबर उठाने वाले माता-पिता ने बेटी को बनाया काबिल, जज बनकर किया नाम रोशन
सोनल शर्मा बनीं जज (Photo Credits: YouTube/ alert rajasthan news/Screengrab

उदयपुर, 25 दिसंबर. कड़ी मेहनत और कामयाबी के कई किस्से आपने सुने होंगे. लेकिन आज की कहानी साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाली सोनल शर्मा (Sonal Sharma) की है. जिनकी सुबह रोजाना सुबह 4 बजे होती है तो वह अपने पिता के गाय के तबेले में काम कर उनकी मदद करती है. लेकिन अपने कड़ी मेहनत और लगन से सोनल जज बनी है. राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) में दूध की डेयरी चलाने वाले उनके पिता की वह मदद रोजाना करती हैं. इस दौरान गाय से दूध निकालने से लेकर गोबर उठाने का काम करती हैं.

बता दें कि राजस्थान न्यायिक सेवा (आरजेएस) प्रतियोगी भर्ती परीक्षा 2018 की वेटिंग लिस्ट में अपनी जगह बनाने में सोनल शर्मा कामयाब हुई हैं. इस परीक्षा के नतीजे बुधवार को घोषित हुए हैं. 26 साल की सोनल ने तीन गोल्ड मेडल भी हासिल किया है. जिसमें बीए में टॉप, एलएलबी और एलएलएम परीक्षाओं का समावेश. वे एक साला ही ट्रेनिंग के बाद वह राज्य के सत्र न्यायालय में प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट के रूप में ड्यूटी ज्वाइन करेंगी. यह भी पढ़ें-First Woman Bus Driver of Jammu and Kashmir: पूजा देवी बनीं जम्मू-कश्मीर की पहली महिला बस चालक, साबित किया लड़कियां नहीं है लड़कों से कम

सोनल शर्मा बनी जज, देखें वीडियो-

उल्लेखनीय है कि सोनल दूध बेचने वाले ख्याली लाल शर्मा की दूसरी संतान है जिन्होंने ने पहले प्रयास में राजस्थान न्यायिक सेवा प्रतियोगी भर्ती परीक्षा 2018 को पास किया है. सोनल का जन्म 7 दिसंबर 1993 में हुआ है. वे स्कूल और कॉलेज के दौरान भी कई मेडल अपने नाम कर चुकी हैं. सोनल ने गायों के बाड़े में काम के साथ अपनी पढाई की और ये मुकाम हासिल किया है.