अजमेर के वैशाली नगर में पानी की किल्लत की वजह से हालत बद से बत्तर होते जा रहे हैं. वहां के गांव में टैंकर के जरिए पानी पहुंचाया जा रहा है. बढ़ते तापमान और पानी की चोरी के डर से लोग अपने ड्रमों में ताला लगाकर रख रहे हैं. यहां के निवासी भारी गर्मी और पानी की कमी से बहुत परेशान हैं. इन्हें पानी के लेने बहुत दूर जाना पड़ रहा है. आसपास के कुएं और हैंडपंप सुख चुके हैं. इस बार गर्मीं ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. राजस्थान के अलावा महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में पानी की बहुत किल्लत है. यहां के लोगों को भी पानी लेने के लिए दूर जाना पड़ रहा है. अजमेर के वैशाली नगर की रहिवासी बज्जा देवी और लोगों ने मीडिया को बताया कि, 'हम काम पर जानेवाले लोग हैं. जब हम घर से बाहर कम करने जाते हैं तो पानी चोरी हो जाता है. इसलिए हम पानी के कंटेनर को ताला लगाकर जाते हैं.
राजस्थान के बांसवाड़ा निवासी भी पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं. बच्चे और महिलाओं को पानी भरने के लिए बहुत दूर जाना पड़ रहा है. आइए आपको दिखाते हैं कुछ ट्वीट.
Rajasthan: Residents of Vaishali Nagar in Ajmer, lock their water containers due to rising temperature and fear of theft. Bajja Devi, a local says, "We are working class people, water gets stolen when we are away, that's why we keep our water tanks locked." (5.6.19) pic.twitter.com/uKB8s2YXcT
— ANI (@ANI) June 5, 2019
Residents of Rajasthan's Banswara facing acute water crisis
Read @ANI story | https://t.co/gtLvgwRFNj pic.twitter.com/1pIeH2dxNc
— ANI Digital (@ani_digital) June 5, 2019
गर्मियों के मौसम में होने वाली पानी की किल्लट की वजह से सरकार लोगों को पानी की बचत करने का सन्देश देती है ताकि सूखे इलाकों में पानी की कमी को पूरा किया जा सके. महाराष्ट्र के कई इलाकों में पाने की कमी से कुछ किसानों से आत्महत्या कर ली.