Rajasthan Heatwave: जैसलमेर में गर्मी से लोग बेहाल, चार दिन हीटवेव की चेतावनी

राजस्थान के जैसलमेर में पारा लगातार 40 डिग्री से ऊपर बना हुआ है. बुधवार को यहां तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और यह प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा. गर्मी की वजह से लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा है.

जैसलमेर, 19 जून : राजस्थान के जैसलमेर में पारा लगातार 40 डिग्री से ऊपर बना हुआ है. बुधवार को यहां तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और यह प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा. गर्मी की वजह से लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा है. घर से बाहर निकलना भी दूभर हो चुका है. मौसम विभाग के मुताबिक, जैसलमेर में चार दिन तक हीटवेव का सिलसिला जारी रहेगा और तापमान में दो डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है. इस दौरान गर्मी की मार झेल रहे कई लोगों ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में अपनी परेशानी बताई.

स्थानीय निवासी आशीष पुरोहित ने बताया कि जैसलमेर हमेशा से ही सबसे गर्म जिला रहा है. ऐसे में यहां के बाशिंदे अब इस मौसम में रहने के आदी हो चुके हैं. आम तौर पर गर्मी के मौसम में बिजली और पेयजल की किल्लत हो जाती है. लेकिन, मौजूदा सरकार दोनों ही क्षेत्रों में सराहनीय कदम उठाती हुई नजर आ रही है. लोगों से अपील की जा रही है कि वे अपने दैनिक जीवन में शीतल पेयजल का उपयोग करें. ऐसा करके हम इस भीषण गर्मी का सामना कर सकते हैं. यह भी पढ़ें : नकदी विवाद: जांच समिति की रिपोर्ट में कदाचार साबित, न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा को हटाने का प्रस्ताव

अरुण पुरोहित ने बताया कि वैसे जैसलमेर हमेशा से ही गर्म जिले के रूप में जाना जाता रहा है, लेकिन बीते दिनों पश्चिमी विक्षोभ की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई थी. लेकिन, अब फिर से मौसम ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. इस वजह से यहां रहने वाले लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बुधवार को भी जैसलमेर सबसे गर्म जिला रहा था. गुरुवार को भी किसी भी प्रकार की राहत देखने को नहीं मिल रही है. यहां पर 40-45 डिग्री सेल्सियस तापमान आम तौर पर बना रहता है. कभी-कभी यह 50 के पार भी पहुंच जाता है.

स्थानीय निवासी आशीष ने बताया कि जैसलमेर में भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल हो चुका है. लोगों को गर्मी से किसी भी प्रकार की राहत मिलती हुई नजर नहीं आ रही है. हालांकि, पहले बूंदाबांदी हुई थी, तो लोगों को गर्मी से राहत मिली थी. गर्मी से बचने के लिए हम लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं. जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकल रहे हैं. बाहर निकलते समय मुंह पर कपड़ा लगा रहे हैं, ताकि हमारे स्वास्थ्य को कोई नुकसान नहीं पहुंचे.

Share Now

\