मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार राजस्थान की जनता को सौगात दे रहे हैं. इसी कड़ी में सीएम गहलोत के निर्देश पर प्रदेश के हर जिले में रोजगार मेले लगाए जा रहे हैं. गहलोत सरकार के मुताबिक इस योजना के जरिए लाखों युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है.
कौशल रोजगार एवं उद्यमिता विभाग द्वारा 28 व 29 नवंबर को पालिटेक्निक काॅलेज बीकानेर में मेगा जाॅब फेयर का आयोजन किया जा रहा हैं. इसमें कई बेरोजगार युवा रोजगार प्राप्त कर सकते हैं. इसमें 10 से ज्यादा सेक्टर की 50 से ज्यादा नामी कंपनियों में 10 हजार से ज्यादा रोजगार के अवसर है.
राजस्थान मेगा जॉब फेयर
29-30 नवम्बर, 2022
बीकानेर#मॉडल_स्टेट_राजस्थान #model_state_rajasthan #ModelStateRajasthan @ashokgehlot51 @AshokChandnaINC @RajCMO @RajGovOfficial pic.twitter.com/mMWVtoFV6Y
— सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, राजस्थान सरकार (@DIPRRajasthan) November 27, 2022