कोरोना से जंग: राजस्थान सीमा पूरी तरह से सील, बाहरी लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह से लगी रोक
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (Photo Credits-ANI Twitter)

कोरोना वायरस के चपेट में पूरा भारत है. कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. जिसके कारण कई राज्यों ने लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन करने का आदेश दे दिया है. इसी कड़ी में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार ने राज्य की पूरी सीमा को बंद करने का आदेश दिया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने फैसला लिया है कि प्रदेश की अन्तरराज्यीय सीमाओं से अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश को रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा तुरंत प्रभाव से राज्य की सभी अन्तरराज्यीय सीमाओं को सील कर रेगुलेट किया जाएगा. अन्य राज्यों की तरह राजस्थान में भी कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जो सरकार के लिए एक गंभीर विषय बन गया है.

इस दौरान सीमा में उन्हें ही आने की अनुमति होगी जो जिनके पास अनुमति होगी. सभी नियमों का पालन केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइंस के मुताबिक किया जाएगा. सीएम गहलोत ने कहा कि इस मुसीबत के वक्त हमारी सबसे पहली प्राथमिकता है कि राज्य की जनता के जीवन की रक्षा करना. अगर आंकड़ो पर नजर डालें तो राजस्थान में बुधवार को कोविड-19 से चार और लोगों की मौत हो गई थी. इसी के साथ राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 93 हो गयी है.

ANI का ट्वीट:- 

वहीं बुधवार को संक्रमण के 159 नये मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक 3317 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. कोरोना वायरस के कारण देशभर में बुधवार तक आंकड़ा 49 हजार के पार पहुंच गया है. लेकिन इस बीच अच्छी खबर यह है कि रिकवरी रेट में तेजी से इजाफा हो रहा है. जिसमें राजस्थान पहले पायदान पर है.