जयपुर: राजस्थान में जारी कांग्रेस के राजनीतिक संकट के बीच पार्टी ने मंगलवार को बड़ा फैसला लेते हुए सचिन पायलट (Sachin Pilot) को उपमुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया. पायलट के करीबी 2 अन्य मंत्रियों विश्वेंद्र सिंह और रमेश मीणा को भी मंत्री पद से हटा दिया गया है. राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह दोतासारा को कांग्रेस का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. पायलट और उनके मंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के बाद 16 जुलाई को मंत्री मंडल का विस्तार होने जा रहा है.
खबरों के अनुसार राजस्थान सरकार से उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट समेत दो मंत्रियों को कैबिनेट से हटाये जाने के बाद सीएम अशोक गहलोत अपने कैबिनेट का विस्तार करेगें. जिसके लिए 16 जुलाई शाम चार बजे राजभवन में शपथ ग्रहण का आयोजन किया जाने वाला है. यह भी पढ़े: सचिन पायलट के बयान पर राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे का पलटवार, कहा- वे बिल्कुल सही कह रहे हैं, जनता ने जिनको चुना उनकी जीत है
मंत्रीमंडल को लेकर कहा जा रहा है कि अशोक गहलोत पार्टी में और टूट नहीं चाहते, ऐसे में असंतुष्ट विधायकों को खुश करने के लिए वे जल्द से जल्द कैबिनेट विस्तार करना चाहते है. ताकि नाराज विधायक सचिन पायलट के साथ ना जाए. वहीं सूत्रों के हवाले से यह भी खबर है कि मंत्रीमंडल विस्तार में पार्टी से असंतुष्ट चल रहे विधायकों को भी नए पद दिए जा सकते हैं. जिसमें वे विधायक शामिल हो सकते हैं, जो सचिन के करीबी होने के बावजूद सीएम गहलोत और पार्टी के साथ खड़े हैं.