Rajasthan Boat Tragedy: कोटा के चंबल नदी में नाव हादसा, सीएम अशोक गहलोत ने मृतकों के परिजनों को 1-1 लाख रुपए मुआवजा देने का किया ऐलान
सीएम अशोक गहलोत और नाव हादसा (Photo Credits-PTI/ANI)

जयपुर, 16 सितंबर. राजस्थान (Rajasthan) के कोटा (Kota) में चंबल नदी (Chambal River) में आज सुबह करीब 45 तीर्थयात्रियों को ले जा रही नाव पलट गई. इस हादसे में 10 लोगों की मौत हुई है. साथ ही कई लोग लापता हुए हैं. इसी बीच हादसे में मरने वाले लोगों के परिवार को एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की है.

बता दें कि इस हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन, ग्रामीण और पुलिस टीम बचावकार्य में जुटी है. साथ ही राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ)  की टीमें भी मौके पर पहुंची है.रिपोर्ट के अनुसार तीन दर्जन ग्रामीण चंबल नदी के उस पार कमलेश्वर धाम जा रहे थे. इसी दौरान खतौली के पास यह हादसा हुआ है. यह भी पढ़ें-Boat Capsizes in Kota: राजस्थान स्थित कोटा के चंबल नदी में पलटी नाव, हादसे में 10 लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

ANI का ट्वीट-

वहीं इस पुरे हादसे पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नेशोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि कोटा में थाना खातोली क्षेत्र में चम्बल ढिबरी के पास नाव पलट जाने की घटना बेहद दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है. हादसे का शिकार हुए लोगों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं.