Rajasthan Bandh Against Sukhdev Singh Murder: राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मंगलवार को जयपुर में हत्या के बाद पूरे राजस्थान में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए. करणी सेना और राजस्थान के अन्य समुदाय के लोगों ने बुधवार यानी आज पूरे राजस्थान को बंद बुलाया है. गोगामेड़ी की हत्या को लेकर करणी सेना के लोग सड़क पर उतर आये है. विरोध में लोगों ने जयपुर में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. लोगों की मांग है हत्यारों का एनकाउंटर किया जाए और मामले में निष्पक्ष जांच हो. दरअसल गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर हत्या की ज़िम्मेदारी ली है. उसने कहा है कि गोगामेड़ी उसकी गैंग के दुश्मनों का समर्थन कर रहा था, इसलिए मारा गया.
वहीं गोगामेड़ी की हत्या के बाद मंगलवार को चूरू में गोगामेड़ी के समर्थकों ने बस पर पथराव किया और सड़क भी जाम कर दी. पथराव के बाद यात्रियों में अफरातफरी मच गई. जयपुर में भी मेट्रो मास हॉस्पिटल के बाहर सड़क जाम कर दी गई. राजसमंद के कुंभलगढ़ में बाजार बंद रहा. यह भी पढ़े: Sukhdev Singh Gogamedi Murder Disturbing Video: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या का वीडियो आया सामने, हमलावरों ने तड़ातड़ चलाई गोलियां
सुखदेव सिंह की हत्या के विरोध में जयपुर में प्रदर्शन:
VIDEO | People stage protest in Jaipur over murder of Rashtriya Rajput Karni Sena president Sukhdev Singh Gogamedi.
Gogamedi was shot dead in the living room of his house in Jaipur on Tuesday by three men. pic.twitter.com/GQhM0nMhH0
— Press Trust of India (@PTI_News) December 6, 2023
Tweet:
Rajasthan | Rajput community outfits have called for a bandh in Jaipur today on the murder of Sukhdev Singh Gogamedi, national president of Rashtriya Rajput Karni Sena.
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) December 6, 2023
चूरू के सादुलपुर में लोग सड़कों पर उतर आए. सादुलपुर से सिधमुख जाने वाला मुख्य मार्ग गांव चैनपुरा बड़ा में अवरुद्ध हो गया. इसके साथ ही कुछ लोगों ने हनुमानगढ़ डिपो की सादुलपुर आ रही रोडवेज बस पर भी पथराव कर दिया. जब पथराव हुआ तो बस में 25-30 यात्री सवार थे और वे अपना सामान बस में ही छोड़कर भाग गए. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन अभी तक रास्ता नहीं खुल सका है.
बड़ी संख्या में गोगामेड़ी के समर्थक जयपुर के मानसरोवर इलाके में मेट्रो मास हॉस्पिटल पहुंचे, जहां हमले के बाद उन्हें ले जाया गया था। उन्होंने वहां सड़क जाम कर दी और टायर जलाए. पुलिस की ओर से उन्हें वहां से हटने के लिए मनाने की कोशिश की गई, लेकिन वे नहीं माने.
देर शाम तक समर्थक अस्पताल के बाहर जमा रहे और विरोध में नारेबाजी करते रहे. राजसमंद के कुंभलगढ़ में भी व्यापारी समिति ने दुकानें बंद कर विरोध जताया। उन्होंने जिम्मेदार अपराधियों को गिरफ्तार करने की भी मांग की.