Rajasthan: शराब की दुकान के ठेके के लिए 72 लाख से शुरू हुई बोली 510 करोड़ पर हुई खत्म, पढ़ें क्या है पूरा मामला

शराब की दुकान के ठेके के लिए 72 लाख से शुरू हुई बोली 510 करोड़ पर हुई खत्म, पढ़ें क्या है पूरा मामला

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

जयपुर: राजस्थान में एक शराब की दुकान के ठेके की नीलामी राज्य में चर्चा का विषय बना हुआ है. यहां एक ही परिवार की दो महिलाएं नीलामी में आमने सामने थी. ऐसे में दोनों महिलाएं अपने जिद पर अड़ गई कि वे शराब की दुकान की सबसे ज्यादा बोली लगाकर दुकान उनके कब्जे में होगी. फिर क्या था वर्चस्व की लड़ाई में 72 लाख की शराब की दुकान (Liquor Shops) की बोली शुरू हुई. बढ़ते- बढ़ते दुकान की बोलीं 510 करोड़ पहुंच गई.

दरअसल शुक्रवार को राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के कुईंयां गांव के शराब की दुकान के ऑनलाइन नीलामी चल रही है. शराब दुकान के लिए बोली 72 लाख से शुरू हुई और लगातार बढ़ती जा रही थी. इस शराब दुकान पर कब्जे के लिए एक ही परिवार की दो महिलाओं में ऐसी होड़ मची कि कई घंटो के बाद बोली बढ़ते- बढ़ते 510 करोड़ रुपये पर समाप्त हुई. यह भी पढ़े: तेलंगाना: शराब की दुकान खुली तो खुशी से झूम उठा शख्स, कतार में खड़े लोगों के बीच जमकर करने लगा डांस, देखें वीडियो

शराब की दुकान की बोली लगाने वाली दोनों महिलाओं में किरण कंवर बोली में जीत गईं. किरण ने सामने वाली महिला से सबसे ज्यादा 510 करोड़ की बोली लगाईं. आबकारी विभाग अनुसार 708 गुना अधिक की ये बोली अभी तक की सबसे बड़ी बोली है. वैसे तो किसी को ऐसा नहीं लगता कि जीतने वाला पक्ष इतनी बड़ी रकम जमा करा पाएगा, लेकिन अगर ऐसा होता है तो ये राजस्थान की सबसे महंगी शराब की दुकान बन जाएगी.

वहीं आबकारी विभाग की तरफ से कहा गया कि अगर विजेता ये रकम जमा नहीं करा पाए तो नीलामी को रद्द कर दिया जाएगा और फर्म को ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा. इसके बाद दोबारा से इस दुकान के लिए नीलामी की जाएगी. फिलहाल तो सबसे ऊंची बोली लगाने वाले के नाम यानी किरण कंवर के पक्ष में अलॉटमेंट लेटर जारी कर दिया है. वहीं शराब की दुकान की इतने पैसों में नीलामी किये जाने पर  कुईंयां गांव ही नहीं बल्कि पूरे जिले के साथ ही राजस्थान में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Share Now

\