राजस्थान चुनाव: सचिन पायलट ने वसुंधरा राजे पर छोड़े शब्दों के बाण, घर भेजने की कही बात

जयपुरः राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने को लेकर पार्टी नेताओं ने बहुत बड़ा दावा किया है, इस चुनाव के बाद राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनेगी इस इस बात को लेकर पार्टी के नेता कुछ ज्यादा ही कांफिडेंट नज़र आरहे हैं.

सचिन पायलट और अशोक गहलोत (Photo Credit: IANS)

जयपुरः राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने को लेकर पार्टी नेताओं ने बहुत बड़ा दावा किया है, इस चुनाव के बाद राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनेगी इस इस बात को लेकर पार्टी के नेता कुछ ज्यादा ही कांफिडेंट नज़र आरहे हैं. साथ ही वसुंधरा सरकार पर करारा हमला बोला है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ट नेता अशोक गहलोत ने अपनी सरकार बनाने को लेकर विश्वास जताया है.

वो यहीं चुप नहीं रहे बल्कि विपक्ष पर धावा बोल दिया. उन्होंने वसुंधरा राजे पर शब्दों का प्रहार किया. विधानसभा चुनाव में जीत को लेकर अशोक गहलोत ने कहा की उनकी पार्टी भारी बहुमत से अपनी सरकार बनाएगी. गहलोत यहीं नहीं रुके उन्होंने वसुंधरा राजे को घर भेजने तक की बात कह दी.

यह भी पढ़ें : राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018: इन 6 में से ही होगा सूबे का अगला मुख्यमंत्री

विधान सभा चुनाव में जितने का दावा सिर्फ गहलोत ने नहीं, बल्कि राजस्थान के कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने भी किया है. उन्होंने कहा की राज्य कि जनता बीजेपी को सबक सिखाएगी. उनसे जब पूछा गया की राज्य का मुख्यमंत्री कौन होगा ? तो वो इस सवाल को टालते हुए नज़र आए. सचिन पायलट ने वसुंधरा राजे पर जमकर शब्दों के बाण छोड़े. पायलट ने कहा भारी बहुमत के बाद भी बीजेपी सरकार राज्य में काम नहीं कर पाई. उन्होंने कहा की इस बार जनता कांग्रेस को वोट देगी क्योंकि वो बीजेपी से परेशान हो चुकी है.

इवीएम (EVM) मशीन में गड़बड़ी को लेकर उन्होंने कहा कि इन्हें ठीक करने के लिए चुनाव आयोग काम कर रहा है. जहां भी खराबी होगी जल्द ही स्थिति को नियंत्रण में कर लिया जाएगा. 200 सीटों वाले विधानसभा चुनाव में 199 सीटों पर मतदान जारी है.

Share Now

\