Kotputli Borewell Incident: राजस्थान के कोटपूतली में बोरवेल में गिरी बच्ची को निकालने का आज 8वां दिन, प्रयास जारी; VIDEO
राजस्थान के कोटपूतली में 23 दिसंबर को एक तीन साल की बच्ची बोरवेल में गिर गई थी, जिसके बाद से ही बचाव कार्य जारी है. यह घटना कीरतपुरा गांव की है, जहां बच्ची खेलते-खेलते बोरवेल में गिर गई. बोरवेल की गहराई लगभग 150 फीट बताई जा रही है, और बच्ची उसी गहरे बोरवेल में फंसी हुई है
Kotputli Borewell Incident: राजस्थान के कोटपूतली में 23 दिसंबर को एक साढ़े तीन की बच्ची चेतना बोरवेल में गिर गई थी, जिसके बाद से ही उस मासूम को बचाने को लेकर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. बच्ची को बोरवेल से रेस्क्यू करने को लेकर आज 8वां दिन है. लेकिन बोरवेल की गहराई जायदा होने की वजह से बच्ची को रेस्क्यू करने में NDRF की टीम को काफी दिक्कत आ रही है. जिस बोरवेल में बच्ची गिरी है. उस बोरवेल की गहराई लगभग 150 फीट बताई जा रही है, और बच्ची उसी गहरे बोरवेल में फंसी हुई है. यह घटना कीरतपुरा गांव की है, यह बच्ची बोरेवेल के आस पास खेल रही थी. इस बीच खेलते-खेलते उसका पैर फिसलने के बाद वह बोरवेल में गिर गई.
रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी NDRF की टीम
घटनास्थल पर राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और स्थानीय प्रशासन की टीमें बचाव कार्य में जुटी हुई हैं. विशेषज्ञों की एक टीम बोरवेल से बच्ची को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए विशेष उपकरणों का इस्तेमाल कर रही है. हालांकि बचाव कार्य में लगातार देरी हो रही है, क्योंकि बोरवेल की गहराई और बच्चों के छोटे शरीर को ध्यान में रखते हुए बेहद सावधानी से कार्य किया जा रहा है. यह भी पढ़े: Kotputli Borewell: राजस्थान के कोटपूतली में 150 फीट गहरे बोरवेल में फंसी 3 साल की बच्ची, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
बच्ची को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
बच्ची की सलामती के लिए दुआ
बच्ची को बोरेवेल में गिरे आज 8 दिन हो गए. लेकिन सभी लोग बच्ची की सलामती की दुआ कर रहे हैं. लोग बच्ची के लिए यही दुआ कर रहे हैं कि ऊपर वाला कोई चमत्कार कर दे बच्ची बोरवेल से जिंदा निकलें.
देसी जुगाड़ से निकालने की कोशिश जारी
एनडीआरएफ के सीनियर कमांडेंट योगेश मीणा ने बताया, ‘‘रिंग रॉड और अंब्रेला तकनीक से बच्ची को बोरवेल से सुरक्षित बाहर निकालने में विफल होने के बाद मंगलवार को उसे एल बैंड (लोहे की प्लेट से बना देसी जुगाड़) से खींचने का प्रयास किया जा रहा है.
बच्ची का नाम है चेतना
कोटपूतली जिले के सरूंड थाना क्षेत्र में कितरपुरा इलाके में भूपेंद्र चौधरी नामक व्यक्ति के खेत में उसकी साढ़े तीन साल की बच्ची चेतना 23 दिसंबर को अपराह्न करीब तीन बजे फिसलकर बोरवेल में गिर गई थी. जिसके बाद से उसे रेस्क्यू करने की कोशिश जारी हैं.