राजस्थान: कार और ट्रक की जोरदार भिड़ंत में सात लोगों की मौत, पांच से अधिक घायल

राजस्थान के बीकानेर जिले में आज तड़के सुबह देशनोक इलाके में एक कार और ट्रक की भिड़त में सात लोगों की मौत हो गई, वहीं पांच से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

राजस्थान (Rajasthan) के बीकानेर (Bikaner) जिले में आज तड़के सुबह देशनोक (Deshnok) इलाके में एक कार और ट्रक की भिड़त में सात लोगों की मौत हो गई, वहीं पांच से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खबर के अनुसार इस दुर्घटना में मारे गए सात लोगों में से चार महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं. दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल करनी शुरू कर दी है. बीकानेर पुलिस के अनुसार हादसे में मारे गए लोगों के शव को मुर्दाघर में उनकी शिनाख्त के लिए रखा गया है.

वहीं घायल व्यक्तियों को नजदीकी बीकानेर के पीबीएम अस्पताल (PBM Hospital) में भर्ती कराया गया है. सुचना के अनुसार घायल व्यक्तियों में कुछ की हालत बेहद नाजूक बताई जा रही है. पुलिस के अनुसार घटना उस वक्त घटित हुई जब एक ट्रक सामने से आ रही कार से टकरा गई. घटना के पश्चात् देशनोक के थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि कार सवार लोग चुरू जिले के रहने वाले हैं, और वो लोग तीर्थ यात्रा के लिए आज तड़के सुबह बीकानेर के लिए निकले थे. यह भी पढ़ें- दिल्ली में अनियंत्रित कार ने फुटपाथ पर सो रहे शख्स को कुचला, व्यक्ति की हुई मौत

इस भयावह घटना के पश्चात् जिले के कलेक्टर कुमार पाल गौतम भी हादसे में पीड़ित व्यक्तियों से मिलने के लिए बीकानेर के पीबीएम अस्पताल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने घायलों से मुलाकात करने के बाद इस हादसे को बेहद दुखद बताया.

Share Now

\