Delhi Rains: दिल्ली में झमाझम बारिश, अगले 2 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी; फ्लाइट्स पर पड़ सकता है असर
Representational Image | PTI

नई दिल्ली: मंगलवार को दिल्ली के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई, जिससे गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन साथ ही मौसम विभाग (IMD) ने आगामी घंटों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. दिल्ली और एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में आने वाले कुछ घंटों में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है. IMD की ताजा जानकारी के अनुसार, दिल्ली के सेंट्रल, ईस्ट, नॉर्थ, नॉर्थ-वेस्ट, शाहदरा, साउथ और वेस्ट जैसे लगभग सभी क्षेत्रों में तेज हवाएं और गरज के साथ बारिश हो सकती है. हवाओं की गति 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है.

उड़ानों पर हो सकता है असर

बारिश और तेज हवाओं की वजह से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI Airport) से उड़ानों पर असर पड़ सकता है. अधिकारियों के मुताबिक, फ्लाइट्स में देरी या रद्द होने की स्थिति बन सकती है. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी उड़ानों की स्थिति की जानकारी एयरलाइन से पहले ही प्राप्त कर लें.

मानसून की दस्तक की शुरुआत

IMD ने यह भी जानकारी दी है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून ने मंगलवार को दक्षिण बंगाल की खाड़ी, दक्षिण अंडमान सागर, निकोबार द्वीप समूह और उत्तर अंडमान सागर के कुछ हिस्सों में दस्तक दे दी है. यह संकेत है कि मानसून धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है और जल्द ही भारत के अन्य हिस्सों को भी भिगो सकता है.

दिल्ली में बारिश का यह दौर जहां गर्मी से राहत लेकर आया है, वहीं यह तेज हवाओं और उड़ानों में बाधा की चेतावनी भी दे रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो घंटे महत्वपूर्ण हैं, ऐसे में सतर्क रहना जरूरी है.