महाराष्ट्र में बारिश का कहर: मुंबई और पुणे में हो रही मुसलाधार बारिश के बाद जलजमाव, कई इलाकों में फसल को नुकसान
महाराष्ट्र के कई हिस्सों में बारिश (Photo Credits: ANI)

महाराष्ट्र, 15 अक्टूबर: आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भारी बारिश के कारण बाढ़ आ गई और आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. कई इलाको में तबाही ने दोनों राज्यों समस्याएं पैदा कर दी है. दोनों राज्यों में पिछले दो दिन से हो रही मुसलाधार बारिश के कारण चारो जलजमाव हो गया. वहीं इस भारी बारिश का असर महाराष्ट्र में भी बुधवार की रात से देखा गया है. बीती रात से महाराष्ट्र के कई शहरों में लगातार बारिश हो रही है, जिसके कारण सड़कों पर जलभराव हो गया है.

बता दें कि मुंबई और पुणे में रातभर जमकर बरसात हुई. मुंबई में सियोन पुलिस स्टेशन के पास कई फीट पानी भर गया, तो पुणे में सड़कों पर पानी भरनें के बाद लहरे उठ रही हैं. पुणे के दगडू सेठ गणेश मंडल के बाहर भी पानी जमा हो गया है. आईएमडी ने मुंबई में आज दिन भर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

मौसम विभाग ने मुंबई के लिए रेड अलर्ट भी जारी किया है. रात से हो रही लगातार बारिश के बाद मुंबई के बायकुला, हिंदमाता, कुर्ला, किंग सर्किल समेत कई इलाकों जलजमाव हो गया है.

यह भी पढ़ें: Heavy Rains In Pune: महाराष्ट्र के पुणे में भारी बारिश की वजह से सोलापुर के उज्जैन बांध में बढ़ा जल स्तर, 200,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया

अक्टूबर में हो रही लगातार बारिश के कारण राज्य के कई हिस्सों में फसलों की बर्बादी भी हुई. वहीं पुणे में बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात बन गए है. इंद्रपुर इलाके में तेज बारिश के बाद छोटे-छोटे नाले उफान पर हैं, भारी बारिश के बाद पुणे-अहमदाबाद हाईवे पर भी पानी भर गया है. मौसम विभाग ने पुणे के साथ महाराष्ट्र के मुंबई समेत रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग इलाके में भी बारिश का अलर्ट जारी किया है.