West Bengal: पश्चिम बंगाल को लेकर रेल मंत्री पीयूष गोयल  का बड़ा फैसला, 11 नवंबर से  राज्य में  696  उपनगरीय ट्रेन सेवाएं  होंगी शुरू
रेल मंत्री पीयूष गोयल (Photo Credits ANI)

नई दिल्ली: कोरोना महामारी को लेकर दूसरे अन्य राज्यों की तरह पश्चिम बंगाल (West Bengal) भी परेशान है. हालांकि राहत की बात है कि पहले की अपेक्षा अब कोविड-19 के मामले कम पाए जा रहे है. ऐसे में जहां राज्य सरकार लोगों को एक के बाद एक कई ठिल अब तक दे चुकी हैं. वहीं पश्चिम बंगाल में मार्च में लॉकडाउन लगने के बाद से ही उपनगरीय ट्रेन सेवाएं सेवा बंद थी. जिसे शुरू करने को लेकर लोगों के साथ ही सरकार मांग कर रही थी. क्योंकि लोगों को एक जगह से दूसरे जगह आने जाने में परेशान होने के साथ ही लोगों के पैसे भी अधिक खर्च हो रहे हैं . इसलिए पश्चिम बंगाल में   उपनगरीय ट्रेन सेवाएं फिर से शुरू की जाये. लोगों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए राज्य में   उपनगरीय ट्रेन सेवा फिर से शुरू होने जा रही है.

उपनगरीय ट्रेन सेवाएं  (Suburban Services)  शुरू करने को लेकर रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने बृहस्पतिवार को कहा था कि कि पश्चिम बंगाल में उपनगरीय ट्रेन सेवाएं 11 नवंबर से फिर से शुरू होंगी. वहीं उन्होंने रविवार की शाम को एक ट्वीट कर कहा, 'रेलवे पर्याप्त सुरक्षा उपायों के साथ 11 नवंबर से पश्चिम बंगाल में 696 उपनगरीय ट्रेन चलाएगा. इससे यात्रियों की सुविधा बेहतर होगी और लोगों के लिए सुगम यात्रा की सुविधा प्रदान की जाएगी. यह भी पढ़े: Festival Special Trains: आज से पटरी पर दौड़ेगी कालका-शिमला टॉय ट्रेन, पटना-मुंबई ट्रेन सेवा भी शुरू, मुंबई लोकल में मिली महिलाओं को यात्रा की अनुमति- यहां जाने सब कुछ

बता दें कि मार्च महीने में लॉकडाउन लागू होने के बाद से ही पश्चिम बंगाल में लोकल ट्रेन बंद हैं. जो करीब सात महीने बाद एक बार फिर से पश्चिम बंगाल में उपनगरीय ट्रेन शुरू होने जा रही है. राज्य में  उपनगरीय ट्रेन सेवाएं शुरू होने से लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर कम पैसे में आ जा सकेंगे.