VIDEO: मालगाड़ी के गुजरते ही तेज आवाज के साथ रेलवे ट्रैक के हुए दो टुकड़े, बड़ा हादसा टला, पीलीभीत के धर्मापुर की घटना

रविवार को सुबह मैलानी की ओर से एक मालगाड़ी पूरनपुर से दुधिया खुद स्टेशन के लिए रवाना हुई. इसी दौरान धर्मापुर गांव के पास एक तेज आवाज के साथ अचानक रेलवे ट्रैक दो हिस्सों में टूट गया.

Credit-(X)

पीलीभीत, उत्तर प्रदेश: रविवार को सुबह मैलानी की ओर से एक मालगाड़ी पूरनपुर से दुधिया खुर्द  स्टेशन के लिए रवाना हुई. इसी दौरान धर्मापुर गांव के पास एक तेज आवाज के साथ अचानक रेलवे ट्रैक दो हिस्सों में टूट गया. बताया जा रहा है की जब मालगाड़ी निकल रही थी, तभी रेलवे की पटरी दो हिस्सों में टूट गई थी.

इस दौरान बड़ा हादसा होते होते रहा गया. पटरी को टुटा हुआ देखकर ग्रामीणों ने इसकी जानकारी धर्मापुर खुर्द स्टेशन मास्टर को दी. इसकी जानकारी के मिलने के बाद रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया और इसके बाद रेलवे की टेक्निकल टीम मौके पर पहुंची और टूटी हुई पटरी की मरम्मत का काम शुरू किया गया. ये भी पढ़े:UP Goods Train Derailed: यूपी के सहारनपुर में ट्रेन हादसा! मालगाड़ी के 2 डिब्बे पटरी से उतरे, देखें वीडियो

रेलवे की पटरी दो हिस्सों में टूटी 

इस दौरान यहां से गुजरनेवाली ट्रेन को 10 और 30 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ़्तार से पास किया गया. समय रहते पटरी के टूटने की जानकारी मिलने के बाद रेलवे ने भी जल्द से जल्द पटरी की मरम्मत की. अगर ये पटरी टूटने की घटना सामने नहीं आती तो बड़ा हादसा भी हो सकता था. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @madanjournalist नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.

 

Share Now

\