अपग्रेडेशन के चलते मध्य रात्रि से बंद रहेगा रेलवे का आरक्षण सिस्टम, आज देर रात नहीं होगी ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध

रेल प्रबंधन आरक्षण सिस्टम को अपग्रेड करने जा रहा है. आरक्षण सिस्टम में तकनीकी सुधार के लिए रेलवे ने पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (पीआरएस) को अस्थायी रूप से कुछ देर के लिए बंद रखने का निर्णय लिया है. जिसके चलते रविवार रात रेलवे से संबंधित कामों में लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ेगा.

भारतीय रेल (Photo Credit-PTI)

नई दिल्ली: रेल प्रबंधन आरक्षण सिस्टम को अपग्रेड करने जा रहा है. आरक्षण सिस्टम में तकनीकी सुधार के लिए रेलवे ने पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (पीआरएस) को अस्थायी रूप से कुछ देर के लिए बंद रखने का निर्णय लिया है. जिसके चलते रविवार रात रेलवे से संबंधित कामों में लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ेगा. 28 अक्तूबर की देर रात 11.45 बजे से 2:55 बजे तक पीआरएस पूछताछ को बंद रखा जाएगा. इस दौरान रेलवे संबंधी सभी तरह की कंप्यूटरीकृत पूछताछ सेवा बंद रहेगी. साथ ही, रेलवे की हेल्पलाइन 139 पर पूछताछ भी बंद रहेगी.

इस दौरान आईवीआरएस/टच स्क्रीन, कॉल सेंटर (टेलीफोन नंबर-139) के माध्यम से भी किसी तरह की ट्रेनों से संबंधित जानकारी नहीं मिलेगी। साथ ही आरक्षण बुकिंग का काम काज भी बंद रहेगा। इस दौरान ना तो यात्रा टिकट जारी होंगे और ना ही निरस्त किए जा सकेंगे. यह भी पढ़ें- भारतीय रेल को मिला सबसे तेज रफ्तार वाला एयरो डायनेमिक इंजन, खूबी जानकार हैरान रह जाएंगे आप

रेलवे अपने सिस्टम को यात्रियों की सुविधा के लिए अपग्रेड करा रहा है. इससे यात्री के जानकारी मांगते ही उसे तत्काल सूचनाएं उपलब्ध हो जाएंगी. इसके अलावा ई-टिकट भी तेजी से बनेगा.

Share Now

\