नई दिल्ली: दिल्ली के आदर्श नगर में हुआ राहुल राजपूत हत्याकांड (Rahul Rajput Murder Case) मामला दिन प्रतिदिन गरमाता जा रहा. पीड़ित के घर पर भी नेताओं आना जाना लगा हुआ है. जिसकी वजह से अब ये मामला सियासी रंग लेता जा रहा है. सोमवार को आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने राहुल राजपूत हत्याकांड मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर भारतीय जनता पार्टी की जमकर आलोचना की। उन्होंने कहा कि, "राहुल भारद्वाज की दोस्त ने कहा है कि जब उसके भाई उसे मार रहे थे, तब वह मदद के लिए दिल्ली पुलिस के पास गई थी, लेकिन पुलिस ने उसकी मदद नहीं की.
लड़की ने पुलिसवालों के सामने हाथ जोड़े, पैर पकड़े और गुहार लगाई कि मेरे घरवाले राहुल को पीट रहे हैं, वो उसे मार डालेंगे, आप मेरी मदद कीजिए। लेकिन पुलिसवालों ने उस लड़की की मदद करने से इनकार कर दिया और कहा कि हम इसमें कोई मदद नहीं कर सकते. "आदर्श नगर पुलिस चौकी घटना स्थल से कुछ दूरी पर है, जहां राहुल राजपूत की मार-मारकर हत्या कर दी गई। आम आदमी पार्टी मांग करती है कि उस वक्त पुलिस चौकी में मौजूद अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. यह भी पढ़े: दिल्ली में 24 घंटो के भीतर दूसरा ट्रिपल मर्डर: वसंत विहार में बुजुर्ग दंपति और नौकरानी की हत्या
"उस बच्चे की जान बचाई जा सकती थी लेकिन दिल्ली पुलिस ने उसको नहीं बचाया। हम धर्म के नकली ठेकेदारों से मांग करते हैं कि वो दिल्ली पुलिस के उन अफसरों के ऊपर ठोस कार्रवाई करें. अगर उन्होंने दिल्ली पुलिस के उन लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं की तो हम आंदोलन करेंगे और भाजपा को दिखा देंगे कि आंदोलन क्या होता है. यह हमारी भाजपा को चेतावनी है.
उन्होंने कहा कि, "दिल्ली पुलिस ने लड़की की आवाज को दबाने के लिए सिम कार्ड ले लिया। अब भाजपा और दिल्ली पुलिस सच का सामना करने से डर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बलात्कारियों को बचा रहे हैं और दिल्ली में बीजेपी अपराधियों को बचा रही है।"
दरअसल 7 अक्टूबर को 18 साल के युवा राहुल राजपूत, जिनकी दोस्ती उसी क्षेत्र में रहने वाली दूसरे संप्रदाय की लड़की से बताई जाती है। उस लड़की के रिश्तेदारों ने राहुल को ट्यूशन की जानकारी लेने के बहाने बुलाया और कई लोगों ने पीट-पीट कर राहुल की हत्या कर दी.