Rahul Gandhi Visit Vegetable Market Video: देश में बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर मोदी सरकार को घेरते हुए चिंता जताई. वीडियो में राहुल गांधी कुछ महिलाओं के साथ सब्जी मंडी पहुंचे है और दुकानदार से लहसुन, टमाटर और शलजम जैसे सामानों के दाम पूछते नजर आ रहे हैं. दुकानदार ने उन्हें बताया कि लहसुन का दाम ₹400 प्रति किलो तक पहुंच चुका है, जो पहले ₹40 था. इस पर राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि “कभी लहसुन ₹40 का था, अब ₹400 का हो गया है.”
महंगाई पर सरकार को घेरा
राहुल गांधी ने वीडियो के साथ यह भी लिखा कि बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार इस मुद्दे पर पूरी तरह से अनजान बनी हुई है और कुंभकरण की नींद सो रही है. उनका कहना है कि आम आदमी को बढ़ी हुई कीमतों का बोझ झेलना पड़ रहा है, जबकि सरकार किसी भी जरूरी कदम उठाने में नाकाम है. यह भी पढ़े: Amul Milk Price Hike: लोकसभा चुनाव परिणाम से पहले जनता को महंगाई का बड़ा झटका! देशभर में 2 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ अमूल दूध
कांग्रेस नेता द्वारा जो वीडियो शेयर किया गया है, उसमें बताया गया है कि यह गिरी नगर के सामने हनुमान मंदिर की सब्जी मंडी का वीडियो है। वीडियो में महिलाएं राहुल गांधी से कहती नजर आ रही हैं कि उन्होंने उन्हें चाय पर बुलाया है, ताकि वह आकर देखें कि कितनी महंगाई बढ़ गई है, जिससे उनका बजट बहुत बिगड़ गया है.
महिलाओं ने बढ़ती महंगाई को लेकर जताई चिंता
वीडियो में महिलाएं राहुल गांधी से मिलकर कह रही हैं कि सैलरी तो किसी की नहीं बढ़ी है, लेकिन रेट बढ़ गए हैं और वे घटने का नाम नहीं ले रहे हैं. उनका कहना है कि महंगाई और भी बढ़ेगी.
राहुल गांधी भी सब्जी मंडी में दुकानदारों से पूछे सब्जी के दाम
बाजार में महिलाओं के साथ पहुंचे राहुल गांधी पूछ भी रहे हैं कि आज क्या खरीद रही हैं. जिस पर अलग- लग महिलाएं अपना जवाब दे रही है. उनकी महिलाओं में एक महिला कह रहा है कि वह थोड़ा सा टमाटर, थोड़ा सा प्याज खरीद रही है. वहीं राहुल गांधी भी सब्जी मन्दिम से दुकानदारों से सब्जी किस दम में बीक रही है पूछ रहे हैं.