Wayanad Landslide: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को केरल के वायनाड में हुए भूस्खलन का मुद्दा उठाते हुए सरकार से प्रभावित लोगों के हर संभव मदद करने, मृतकों के परिजनों को तत्काल मुआवजे देने, मुआवजा की राशि बढ़ाने और उनके पुनर्वास के लिए कदम उठाने की मांग की. राहुल गांधी ने हाल के वर्षों में देश में भूस्खलन की संख्या बढ़ने पर चिंता जाहिर करते हुए सरकार से वायनाड और पश्चिमी घाट सहित भूस्खलन के संभावित क्षेत्रों की पहचान कर इसके लिए व्यापक कार्य योजना बनाने की भी मांग की है.
राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केरल के मुख्यमंत्री से भी बात की है. राहुल गांधी द्वारा अपनी बात समाप्त किए जाने के बाद स्पीकर ने अगले वक्ता का नाम लेना चाहा तो कांग्रेस सांसदों ने सरकार के जवाब की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. इस पर लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने फटकार लगाते हुए कहा कि हर घटना दुखद घटना होती है और हर घटना पर राजनीति करना ठीक नहीं. संसदीय कार्य मंत्री ने नोट कर लिया है और मामला संज्ञान में आ गया है. यह भी पढ़ें: Wayanad Landslide New Video: वायनाड भूस्खलन का नया वीडियो आया सामने, जान बचाने के लिए मलबे में फंसा शख्स मांग रहा मदद
यहाँ देखें वीडियो:
The devastation unfolding in Wayanad is heartbreaking. I have urged the Union government in Parliament to extend all possible support, including increased compensation and its immediate release to the bereaved families.
Our country has witnessed an alarming rise in landslides in… pic.twitter.com/y4UzdfRAUe
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 30, 2024
कांग्रेस सांसदों द्वारा लगातार हंगामा जारी रहने पर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में खड़े होकर जानकारी दी कि प्राकृतिक आपदा देश के लिए गंभीर मसला होता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह ही केरल से आने वाले केंद्रीय राज्य मंत्री को वहां रवाना कर दिया था और वे वहां पहुंच गए हैं और राहत एवं बचाव कार्य में जुटी एजेंसियों से समन्वय कर रहे हैं. प्रधानमंत्री ने सुबह ही केरल के मुख्यमंत्री से बात भी की और वहां राहत एवं बचाव कार्य पहले से ही चल रहा है. विपक्ष के नेता एवं अन्य कई सांसदों ने यह मुद्दा उठाया है और सरकार सदन को पूरे तथ्यों से अवगत कराएगी. कई अन्य सांसदों ने भी केरल के वायनाड में हुए भूस्खलन पर लोकसभा में अपनी-अपनी बात कही.