नई दिल्ली: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, किसान मुद्दों के साथ ही चीन के मुद्दे पर पीएम मोदी (PM Modi) को लगातर घेरते आ रहे हैं. कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी चीन के मुद्दे पर मंगलवार को एक बार फिर प्रधानमंत्री को घेरने की कोशिश किया है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, चीन लगातार भारत में निर्माण कर रहा है. वह अपने सैनिकों की पॉजिशन बनाए हुए हैं. वहीं हमारे प्रधानमंत्री चीन शब्द का नाम तक लेने से परहेज कर रहे हैं. जबकि इस तबाही को रोकने के लिए कड़े एक्शन की जरूरत है. दुर्भाग्य से प्रधानमंत्री के पास वह हिम्मत नहीं है.
राहुल गांधी इससे पहले 31 जनवरी रविवार को जिस दिन पीएम मोदी देश की जनता से 'मन की बात' करने वाले थे ट्वीट कर सरकार को घेरा था. उन्होंने कहा था कि इतना भी मत डरो, आज हिम्मत करके चीन की बात करो!” हालांकि राहुल गांधी इससे पहले पिछले महीने भी चीन में मुद्दे पर प्रधानमंत्री को घेरने की कोशिश की थी. उन्होंने अपने बयान में कहा, चीन के सैनिकों ने भारतीय क्षेत्रों पर कब्जा कर लिया है और ‘‘56 ईंच सीना’’ रखने वाले व्यक्ति पड़ोसी देश का नाम तक नहीं ले सकते हैं. मोदी महज पांच या छह उद्यमियों के लिए देश का शासन चला रहे हैं. यह भी पढ़े: India-China Border Tension: कांग्रेस का केंद्र पर निशाना, कहा-मोदी सरकार द्वारा मुंह तोड़ जवाब न देने से चीनियों के हौसले रोजाना बढ़ते जा रहे है
राहुल गांधी का ट्वीट:
China continues to prepare, build-up and position its forces while our PM is scared to even say the word China.
Firm action is needed to avert a catastrophe.
Unfortunately, Mr Modi doesn’t have the guts. pic.twitter.com/he7SqJGbNm
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 2, 2021
राहुल गांधी सोमवार को पेश किये गए आम बजट को लेकर भी पीएम मोदी घेरने की कोशिश की. राहुल गांधी ने कहा दीपावली के मौके पर प्रधानमंत्री देश के सैनिको के साथ जाकर फोटो खिचवातें हैं. लेकिन रक्षा बजट उनके लिए क्यों नहीं बढ़ाया. हालांकि राहुल गांधी के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पलटवार करते हुए उन्हें जबाव दिया कि राहुल गांधी ने बजट न तो ढंग से सुना और न ढंग से पढ़ा. बजट के बारे में उन्हें क्या मालूम. जहां तक वह चीन की बात करते हैं तो शायद उन्हें अपने परिवार का इतिहास पढ़ना चाहिए कि चीन के साथ उनके परिवार के कैसे घनिष्ठ संबंध रहे.