Rahul Gandhi House: शीला दीक्षित के आवास पर शिफ्ट हो सकते हैं राहुल गांधी

नई दिल्ली, 12 जुलाई: 'मोदी उपनाम' टिप्पणी मामले में संसद की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 22 अप्रैल को अपना आधिकारिक आवास खाली कर दिया था अब वो एक नए पते पर शिफ्ट होने वाले हैं कांग्रेस पार्टी के सूत्रों ने ये जानकारी दी है पार्टी सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी दक्षिणी दिल्ली के निज़ामुद्दीन पूर्व में दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी की दिग्गज नेता शीला दीक्षित के आवास पर शिफ्ट हो सकते हैं तीन बार दिल्ली की मुख्यमंत्री रह चुकी शीला दीक्षित के बेटे और पार्टी के पूर्व सांसद संदीप दीक्षित ने पहले ही राहुल गांधी के लिए मकान खाली कर दिया है. यह भी पढ़े: Rahul Gandhi Disqualified: राहुल गांधी नहीं लड़ पाएंगे 2024 और 2029 का लोकसभा चुनाव? जानें अब उनके पास क्या है अंतिम विकल्प

राहुल गांधी ने यह मकान किराये पर लिया है सेंट्रल दिल्ली में 12 तुगलक लेन स्थित अपना आधिकारिक आवास खाली करने के बाद, राहुल गांधी अप्रैल में अपनी मां और पूर्व पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी के साथ 10 जनपथ में चले आए थे जिस थ्री-बीएचके घर में राहुल गांधी रहेंगे वह शीला दीक्षित के परिवार का है, जिन्होंने अपने जीवन के आखिरी साल वहां बिताए थे शीला दीक्षित का 20 जुलाई, 2019 को निधन हो गया था वह 1991 से 1998 तक इस घर में रहीं और सितंबर 2014 में केरल के राज्यपाल पद से इस्तीफा देने के बाद फिर से उसी फ्लैट में शिफ्ट हो गईं