Rahul Gandhi Europe Visit: राहुल गांधी फिर जाएंगे विदेश, फ्रांस-नॉर्वे समेत 4 यूरोपीय देशों का करेंगे दौरा

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इस साल सितंबर के दूसरे सप्ताह में फ्रांस सहित चार यूरोपीय देशों का दौरा करेंगे. कांग्रेस के एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया कि राहुल गांधी फ्रांस, बेल्जियम और नॉर्वे का दौरा करेंगे. सूत्र ने कहा कि कांग्रेस नेता यूरोपीय संघ के सदस्यों के साथ भी बातचीत करेंगे.

Rahul Gandhi (Photo Credit: ANI)

नई दिल्ली, 11 अगस्त: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इस साल सितंबर के दूसरे सप्ताह में फ्रांस सहित चार यूरोपीय देशों का दौरा करेंगे. कांग्रेस के एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया कि राहुल गांधी फ्रांस, बेल्जियम और नॉर्वे का दौरा करेंगे. सूत्र ने कहा कि कांग्रेस नेता यूरोपीय संघ के सदस्यों के साथ भी बातचीत करेंगे. यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi Wayanad Visit: सांसदी बहाली के बाद पहली बार वायनाड पहुंचेंगे राहुल गांधी, कांग्रेस ने की स्वागत की जोरदार तैयारी

राहुल गांधी अपनी यात्रा के दौरान छात्रों और प्रवासी भारतीयों से भी मुलाकात करेंगे. इस साल की शुरुआत में राहुल गांधी ने अमेरिका और ब्रिटेन का दौरा किया था. राहुल गांधी ने छात्रों, प्रवासी भारतीयों और कुछ प्रमुख विश्वविद्यालय के सदस्यों से भी बातचीत की थी.

Share Now

\