Rahul Gandhi Wayanad Visit: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड पहुंच रहे हैं. लोकसभा की सदस्यता बहाल होने के बाद उनका ये पहला वायनाड दौरा है. इस दौरे को लेकर कांग्रेस की केरल यूनिट में भारी उत्साह है.
वायनाड जिला कांग्रेस कमेटी ने राहुल गांधी के स्वागत के लिए भव्य तैयारियां की है. दोपहर 3.30 बजे कलपेट्टा स्थित नए बस स्टैंड परिसर में उनके स्वागत का कार्यक्रम रखा गया है. इस मौके पर राहुल गांधी कैथांगु परियोजना के तहत निर्मित घरों की चाबियां लाभार्थियों को सौंपेंगे. SC ने राहुल गांधी पर फैसला सुनाने वाले गुजरात HC के जज का किया ट्रांसफर, पहुंचे पटना हाईकोर्ट
दौरे के दूसरे दिन रविवार को राहुल गांधी 12 बजे जिले के नल्लूरनाडु में अंबेडकर मेमोरियल कैंसर सेंटर में स्थापित एक हाई-टेंशन ट्रांसफॉर्मर का उद्घाटन करेंगे. रविवार को ही वे कोझिकोड जिल के कोडानचेरी में सामुदायिक विकलांगता प्रबधन केंद्र की आधारशिला भी रखेंगे. 'राहुल गांधी के पास लड़कियों की कमी नहीं, बूढ़ी को क्यों देंगे फ्लाइंग किस', कांग्रेस की महिला विधायक का बयान
#WATCH | Congress MP Rahul Gandhi leaves for Wayanad in Kerala, from his residence in Delhi pic.twitter.com/3b2sBglqGI
— ANI (@ANI) August 11, 2023
आपको बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी संसद सदस्यता जाने के बाद 10 अप्रैल को वायनाड के दौरे पर गए थे. उस दौरान उन्होंने संसद सदस्यता खत्म किए जाने को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला था.