यूपी के सैफई मेडिकल कॉलेज में सीनियर्स ने की रैगिंग, मुंडवा दिए 150 जूनियर छात्रों के सिर, देखें Video
उत्तर प्रदेश के एक मेडिकल कॉलेज से रैगिंग का मामला सामने आया है. दरअसल, इटावा के सैफई में स्थित उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज में रैगिंग के नाम पर सीनियर्स ने 150 जूनियर छात्रों के सिर मुंडवा दिए. उधर, वीसी कहा कहना है कि अगर कोई अनुशासनहीनता हुई है, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. छात्र कम से कम अपने वार्डन से संपर्क कर सकते हैं. मैं नजर रखूंगा.
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के एक मेडिकल कॉलेज से रैगिंग (Ragging) का मामला सामने आया है. दरअसल, इटावा (Etawah) के सैफई (Saifai) में स्थित उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज (UP University of Medical Sciences) में रैगिंग के नाम पर सीनियर्स ने 150 जूनियर छात्रों के सिर मुंडवा दिए. इतना ही नहीं, इन जूनियर छात्रों (Junior Students) को रोजाना अपने हॉस्टल से एक लाइन में कदमताल करते हुए कॉलेज में दाखिल होना पड़ता है और फिर बाद में एक लाइन में कदमताल करते हुए वापस अपने हॉस्टल की तरफ जाना होता है.
बहरहाल, इस मामले पर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर (Vice Chancellor) डॉ. राज कुमार का कहना है कि अगर कोई अनुशासनहीनता (Indiscipline) हुई है, तो सख्त कार्रवाई (Strict Action) की जाएगी. छात्र कम से कम अपने वार्डन से संपर्क कर सकते हैं. मैं नजर रखूंगा. यह भी पढ़ें- रैगिंग से परेशान दो छात्रों ने किया सुसाइड, पुलिस जांच में जुटी
देखें वीडियो-
उल्लेखनीय है कि साल 2018 में रैगिंग के सबसे ज्यादा 178 मामले उत्तर प्रदेश में हुए जबकि पश्चिम बंगाल में 119, मध्यप्रदेश में 104 और केरल में 63 मामले सामने आए थे. उत्तर प्रदेश में साल 2017 में 143 और साल 2016 में 93 मामले सामने आए थे.