तमिलनाडु में रैगिंग से परेशान दो छात्रों ने किया सुसाइड, पुलिस जांच में जुटी
प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)

चेन्नई: तमिलनाडु (Tamil Nadu) के मदुरै से रैगिंग (Ragging) को लेकर एक मामला सामने आया है. जहां दो छात्रों ने कथित तौर पर जहर खा लिया. प्राइवेट आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज में पढ़ने वाले दोनों छात्र अपने सीनीयर्स द्वारा की जाने वाली रैगिंग से परेशान थे. जिसके बाद उन्होंने यह कदम उठाया. बता दें कि दोनों छात्र कॉलेज में बीए अर्थशास्त्र पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहे थे.

प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों छात्रों ने 2 मार्च को जहर खाया था. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा था. अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार शरीर में जहर घुल जाने से छात्रों को बचाया नहीं जा सका और उनकी मौत हो गई . यह भी पढ़े: मध्यप्रदेश: रैंगिंग से परेशान MBBS छात्र ने रिश्तेदार के घर लगाई फांसी

इस घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि दोनों छात्र अपने सीनीयर्स के रैगिंग से इतना परेशान हो गए थे कि उन्होंने उनके रैगिंग को जब बर्दाश्त नहीं कर पाए. जिसके बाद उन्होंने खुदकुशी करने को लेकर कदम उठाया. पुलिस की माने तो घटना के बाद से पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. आरोपी जयशक्ति नाम के शख्स की तलाश कर रही है, जिसने कथित तौर पर दोनों छात्रों की रैगिंग की थी.