वाशिंगटन: महज इक्कीस दिनों के अंदर ही अमेरिका में एक और भारतीय सिख पर हमला किया गया है. ताजा हमले में एक सिख दुकानदार की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. यह घटना न्यूजर्सी में हुई है. जहां दुकान में घुसकर त्रिलोक सिंह नाम के शख्स को जान से मार दिया गया.
इस संबंध में शिरोमणि अकाली दल ने भारत सरकार से दखल देने की अपील की है. शिरोमणि अकाली दल के सुखबीर सिंह बादल और हरसिमरत कौर ने कहा कि इस तरह की घटना चिंतित करती है. उन्होंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से अपील की है कि वो अमेरिकी प्रशासन से इस तरह के हमलों के बारे में बताएं.
I condemn the brutal murder of Terlok Singh in New Jersey. The way hate crime & attacks on Sikhs are increasing across the globe, it is important to make people aware about Sikhism. I request @SushmaSwaraj ji to take cognizance of the case & take up this issue with the US govt. pic.twitter.com/190BJvsh0I
— Sukhbir Singh Badal (@officeofssbadal) August 17, 2018
न्यूजर्सी में ही रहने वाले उनके रिश्तेदार करनैल सिंह ने तरलोक सिंह को गुरुवार सुबह ईस्ट ऑरेंज उपनगर में स्थित उनके स्टोर के अंदर खून लथपथ मृत अवस्था में देखा. करनैल सिंह ने स्टेशन को बताया कि हमलावर ने तरलोक सिंह के सीने में चाकू गोदा था.
पास के एक पेट्रोल स्टेशन पर काम करने वाले एक कर्मचारी ने बताया कि उसे तरलोक मृत अवस्था में मिले थे. उन्होंने कहा कि वह स्टोर गए थे और उन्होंने आवाज दी थी लेकिन जब तरलोक ने जवाब नहीं दिया, तो उन्होंने बाथरूम में जाकर देखा, जहां वह खून से लथपथ पड़े थे.
पुलिस द्वारा गुरुवार शाम तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है. जानकारी के मुताबिक त्रिलोक की पत्नी और बच्चे भारत में रहते हैं.
गौरतलब हो कि यह अमेरिका में अल्पसंख्यक सिख समुदाय पर हमले का तीसरा मामला है. इससे पहले छह अगस्त को कैलिफोर्निया में 71 वर्षीय साहिब सिंह पर जानलेवा हमला किया गया. जिसमें मुख्य आरोपी एक पुलिस अफसर का बेटा था. वहीं, 31 जुलाई को 50 वर्षीय सुरजीत माल्ही के साथ हमलावरों ने नस्लीय टिप्पणी करने के बाद मारपीट की थी. हमलावरों ने उन्हें कहा, ‘‘तुम्हारा यहां स्वागत नहीं है, अपने देश वापस जाओ.’’