Drug Racket Busted in Punjab: पंजाब पुलिस ने बुधवार को ड्रग तस्करी रैकेट के दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया. इनके पास से 7 किलो हेरोइन और हथियार भी बरामद किया गया है. पंजाब पुलिस की ड्रग तस्करों के खिलाफ ये बड़ी सफलता मानी जा रही है. पुलिस के मुताबिक इस नेटवर्क का संचालन पाकिस्तान से हो रहा था और इस कार्रवाई से सीमा पार बैठे तस्करों को गहरा झटका लगा है.पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने एक्स पर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया, "जांच में पाकिस्तानी लिंक का पता चला है."
पकड़े गए संदिग्धों के पास से पांच पिस्तौल, कारतूस और मैगजीन बरामद की गई है. पंजाब पुलिस ने शस्त्र अधिनियम और नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया है. बता दें कि दो दिन पहले पंजाब पुलिस ने एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया था, जो मध्य प्रदेश से एक कंटेनर ट्रक में 210 बैगों में पैक 4,100 किलोग्राम पोस्ता भूसी ले जा रहा था. यह भी पढ़ें: Child Dies in Dog Attack: हैदराबाद में आवारा कुत्तों का आतंक, हमले में एक बच्चे की मौत, दूसरा गंभीर रूप से जख्मी- VIDEO
यहाँ देखें पोस्ट:
Punjab: Amritsar Rural Police apprehends 2 suspects, recovers 7 Kg Heroin, 5 pistols, 5 live cartridges & 5 magazines, disrupting trans-border drug smuggling networks. Investigations reveal Pakistan link. FIR registered under Arms Act & NDPS Act: DGP Punjab Gaurav Yadav
(Pic:… pic.twitter.com/2HBCXN5AWr
— ANI (@ANI) July 17, 2024
पुलिस ने पोस्ता भूसी को जब्त कर लिया. डीजीपी के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर बठिंडा की काउंटर इंटेलिजेंस की पुलिस टीमों ने जिला पुलिस के साथ मिलकर नाका लगाया था. इसके बाद संदिग्ध कंटेनर ट्रक को जांच के लिए रोका गया. जांच के दौरान पुलिस ने 210 बैग जब्त किए, जिनमें 41 क्विंटल चूरा पोस्त भरा हुआ था. डीजीपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में अधिकारियों को पता चला है कि यह खेप जालंधर, मोगा और फिरोजपुर जिलों में पहुंचाई जानी थी.