पंजाब: सनी देओल के गुमशुदगी के लगे पोस्टर, गुरदासपुर से बीजेपी के हैं सांसद
सुनी देओल और उनके मिसिंग पोस्टर्स (Photo Credits: PTI)

भारतीय जनता पार्टी के सांसद सनी देओल (Sunny Deol) के 'मिसिंग' (Missing) पोस्टर्स पठानकोट (Pathankot) इलाके में देखने को मिले हैं. इन पोस्टर्स पर लिखा गया है गुमशुदा एमपी (MP) सनी देओल की तलाश है. पंजाब के गुरदासपुर (Gurdaspur) क्षेत्र से 2019 लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) में जीत हासिल करने वाले सनी देओल को लेकर अक्सर ये आरोप लगते आए हैं कि चुनाव जीतने के बाद से ही वो अपने इस इलाके में नजर नहीं आते.

ये भी कहा जा चुका है कि इस क्षेत्र के विकास और व्यवस्था का जायजा लेने भी सनी नहीं आते. यही वजह है कि अब हर तरफ उनके पोस्टर्स लगाकर लोग अपना क्रोध प्रकट कर रहे हैं. एएनआई द्वारा शेयर किए गए फोटो में देखा गया कि इन पोस्टर्स को अलग-अलग जगहों पर लगाया गया है.

ये भी पढ़ें: चुनाव जीतने के बाद गुरदासपुर छोड़कर वेकेशन मना रहे हैं सनी देओल? Viral Video देखकर लोगों ने उठाए सवाल

इन पोस्टर्स को देखने के बाद अब लोग ट्विटर पर भी इसे लेकर अपनी प्रतिक्रया दे रहे हैं. एक यूजर ने ट्रोल करते हुए लिखा, "कृपया पाकिस्तान में देखें। हो सकता है वह पानी के पंप को उखाड़ कर चला गया हो।"

वहीं कुछ लोगों ने सनी देओल को जनता के प्रति गैरजिम्मेदार तक बता दिया. इंटरनेट पर आए इन ट्वीट्स पर डालें एक नजर:

आपको बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव में सियासी मैदान में सुनी देओल का सामना कांग्रेस के सुनील जाखड़ से हुआ था. इस दौरान सनी ने गुरदासपुर समेत इसके आसपास के इलाकों में काफी प्रचार किया था जिसके बाद उन्हें जीत भी हासिल हुई थी.