भारतीय जनता पार्टी के सांसद सनी देओल (Sunny Deol) के 'मिसिंग' (Missing) पोस्टर्स पठानकोट (Pathankot) इलाके में देखने को मिले हैं. इन पोस्टर्स पर लिखा गया है गुमशुदा एमपी (MP) सनी देओल की तलाश है. पंजाब के गुरदासपुर (Gurdaspur) क्षेत्र से 2019 लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) में जीत हासिल करने वाले सनी देओल को लेकर अक्सर ये आरोप लगते आए हैं कि चुनाव जीतने के बाद से ही वो अपने इस इलाके में नजर नहीं आते.
ये भी कहा जा चुका है कि इस क्षेत्र के विकास और व्यवस्था का जायजा लेने भी सनी नहीं आते. यही वजह है कि अब हर तरफ उनके पोस्टर्स लगाकर लोग अपना क्रोध प्रकट कर रहे हैं. एएनआई द्वारा शेयर किए गए फोटो में देखा गया कि इन पोस्टर्स को अलग-अलग जगहों पर लगाया गया है.
Punjab: 'Missing' posters of Sunny Deol, BJP MP from Gurdaspur constituency, seen in Pathankot pic.twitter.com/SHGpMsxlaq
— ANI (@ANI) January 13, 2020
ये भी पढ़ें: चुनाव जीतने के बाद गुरदासपुर छोड़कर वेकेशन मना रहे हैं सनी देओल? Viral Video देखकर लोगों ने उठाए सवाल
इन पोस्टर्स को देखने के बाद अब लोग ट्विटर पर भी इसे लेकर अपनी प्रतिक्रया दे रहे हैं. एक यूजर ने ट्रोल करते हुए लिखा, "कृपया पाकिस्तान में देखें। हो सकता है वह पानी के पंप को उखाड़ कर चला गया हो।"
कृपया पाकिस्तान में देखें। हो सकता है वह पानी के पंप को उखाड़ कर चला गया हो।
— WatchfulEye (@WatchfulEye20) January 13, 2020
वहीं कुछ लोगों ने सनी देओल को जनता के प्रति गैरजिम्मेदार तक बता दिया. इंटरनेट पर आए इन ट्वीट्स पर डालें एक नजर:
जनता से दूर रहने वाले बीजेपी के ही ग़ैरजिम्मदार नेता और ग़ैरजिम्मदार पीएम देश के हो सकते है @iamsunnydeol
— Adv. Rajkumar Mishra (@RajkMishraINC) January 13, 2020
Mention that they were Non BJP Supporters!!
Those who voted for Sunny Dell knew that he was not going to visit the constituency frequently!!
— Agli Baar Keh Ke Lunga (@AglBrKhKeLoonga) January 13, 2020
In BJP MP's ko lagta h Sara kaam bs face value p hoga... Udar Delhi m rinkiya k papa to bs modiji ka gungan krke CM banna chah rae.
— Umant Narayan (@NarayanUmant) January 13, 2020
आपको बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव में सियासी मैदान में सुनी देओल का सामना कांग्रेस के सुनील जाखड़ से हुआ था. इस दौरान सनी ने गुरदासपुर समेत इसके आसपास के इलाकों में काफी प्रचार किया था जिसके बाद उन्हें जीत भी हासिल हुई थी.