मोहाली: संगरूर (Sangrur) के रहने वाले एक 32 साल के युवक ने खुद ही अपनी जांघ पर गोली मार ली. जब यह मामला पुलिस के पास पहुंचा तो उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. युवक बार-बार अपना बयान बदल रहा है. सीनियर पुलिस अधिकारी दलजीत सिंह ने बताया कि रात 12 बजे युवक अपनी बीएमडब्ल्यू कार में अपनी गर्ल फ्रेंड के साथ बैठा शराब पी रहा था और लड़की को अपने साथ चलने को कह रहा था. लड़की के साथ चलने से मना करने पर युवक अपने आपको गोली मारने की धमकी देने लगा. लड़की युवक की बात को सीरियस न लेकर वहां से जाने लगी जिस पर तैश में आकर उसने अपनी जांघ पर गोली मार ली. युवक बुरी तरह से घायल हो गया उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया.
युवक से जब पूछा गया कि उसे गोली कैसे लगी तो उसने बताया कि किसी अनजान व्यक्ति ने उसकी पिस्तौल फेज 8 में करीब 11 बजे जबरदस्ती छिनने की कोशिश की. जब उसने पिस्तौल देने से मना कर दिया तो उस व्यक्ति ने उस पर गोली चला दी और भाग गया. पिस्तौल युवक के कार से बरामद की गई है. पुलिस को घायल युवक के बयान पर यकीन नहीं है. क्योंकि अगर कोई पिस्तौल छिनना चाहता तो वो गोली चलाने के बाद पिस्तौल मौके पर छोड़कर नहीं जाता.
यह भी पढ़ें: यूपी: प्रेमिका को युवक ने मारी गोली, फिर पंखे से लटकर की खुदकुशी
युवक के साथ जो लड़की थी उससे पूछताछ के बाद पता चला कि वो जूठ बोला रहा है. उसने खुद अपने आपको गोली मारी. घायल युवक पर गैर कानूनी तरीके से हथियार रखने, पुलिस को गुमराह करने और दूसरों की जान जोखिम में डालने के चार्जेस लगाए हैं. फिलहाल युवक अस्पताल में भर्ती है. जब वह पूरी तरह से ठीक हो जाएगा पुलिस उसे गिरफ्तार कर लेगी.