Who Is Pastor Bajinder Singh: पंजाब के स्वयंभू पादरी बजिंदर सिंह को उम्रकैद की सजा, रेप केस में था दोषी; जानें कौन है ये आरोपी
Photo- @kairav_I/X

Who Is Pastor Bajinder Singh: पंजाब के मोहाली की एक अदालत ने मंगलवार को 2018 के बलात्कार के एक मामले में स्वयंभू पादरी बजिंदर सिंह को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश (ADSJ) विक्रांत कुमार की अदालत ने यह फैसला सुनाया. बजिंदर को 28 मार्च को भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार), 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाने की सजा) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत दोषी ठहराया गया था. हालांकि, इस मामले में शामिल अन्य 5 आरोपियों को बरी कर दिया गया है.

यह मामला 2018 में जीरकपुर थाने में एक महिला द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया था. मंगलवार को फैसले से पहले अदालत परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी.

ये भी पढें: Pastor Bajinder Singh Sexual Harassment Case: 8 साल पुराने दुष्कर्म केस में मोहाली कोर्ट का बड़ा फैसला, पादरी बजिंदर दोषी करार; 1 अप्रैल को सुनाई जाएगी सजा

पादरी बजिंदर सिंह को आजीवन कारावास की सजा

कौन हैं बजिंदर सिंह?

बजिंदर सिंह हरियाणा के रहने वाले हैं और जाट परिवार में जन्मे थे. करीब 10 साल पहले उन्होंने ईसाई धर्म अपना लिया. वह पंजाब के जालंधर के ताजपुर में 'द चर्च ऑफ ग्लोरी एंड विजडम' नाम से चर्च चलाते हैं, जिसकी शाखाएं देश-विदेश में बताई जाती हैं.

उनके यूट्यूब चैनल "Prophet Bajinder Singh" के 37.4 लाख सब्सक्राइबर हैं, जहां उनके प्रवचन और चंगाई सभाओं का लाइव प्रसारण किया जाता है.