
Sardaar Ji 3 Row: पंजाबी सुपरस्टार और सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म Sardaar Ji 3 को लेकर सुर्खियों में हैं. लेकिन इस बार सुर्खियों की वजह फिल्म का ट्रेलर नहीं बल्कि उसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की मौजूदगी है. भारत-पाक तनाव और हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद दिलजीत को सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच दिलजीत ने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है, जिसका कैप्शन है – ‘Censored Before Release?’. यह पोस्ट उनकी पहले से विवादों में घिरी फिल्म Panjab 95 से जुड़ा है, जो मानवाधिकार कार्यकर्ता जसवंत सिंह खालड़ा के जीवन पर आधारित है. इस फिल्म को सेंसर बोर्ड द्वारा 127 कट्स के बाद ही रिलीज की अनुमति देने की बात सामने आई थी, जिसे मेकर्स और दिलजीत ने स्वीकार नहीं किया.
Panjab 95 को पहले 2023 में टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF) में वर्ल्ड प्रीमियर के लिए चुना गया था लेकिन बाद में बिना किसी स्पष्ट कारण के लिस्ट से हटा लिया गया. फिल्म में 1984 से 1994 के बीच पंजाब में लापता हुए सैकड़ों सिख युवाओं की जांच और जसवंत सिंह के संघर्ष को दिखाया गया है. विवादों के बीच दिलजीत अपनी हॉरर-कॉमेडी फिल्म Sardaar Ji 3 के प्रमोशन में लगे हुए हैं. फिल्म के ट्रेलर में हानिया आमिर और दिलजीत भूत भगाने वाले किरदार में नजर आते हैं. फिल्म में नीरू बाजवा भी हैं और दोनों ही एक्ट्रेस, दिलजीत के साथ रोमांस करती नजर आएंगी.
दिलजीत दोसांझ का पोस्ट:

फिल्म Sardaar Ji 3 को अमर हुंडल ने डायरेक्ट किया है और इसमें मनव विज, गुलशन ग्रोवर, जैस्मिन बाजवा और सपना पब्बी भी अहम किरदारों में दिखेंगे. दिलजीत ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, “Sardaar Ji 3 Releasing 27th June OVERSEAS Only. FADH LAO BHOOND DIAN LATTAN.” बताया जा रहा है कि यह फिल्म भारत में थिएट्रिकल रिलीज नहीं ले रही है और केवल ओवरसीज में ही 27 जून को रिलीज होगी.
Sardaar Ji फ्रेंचाइज़ की यह तीसरी फिल्म है. पहली फिल्म 2015 में और दूसरी 2016 में रिलीज हुई थी, दोनों ही रोहित जुगराज द्वारा निर्देशित थीं. फिलहाल, सोशल मीडिया पर दिलजीत के इस नए पोस्ट के बाद चर्चा तेज हो गई है कि क्या Sardaar Ji 3 भी सेंसरशिप के कारण भारत में रिलीज नहीं हो रही है या फिर ये सिर्फ अंतरराष्ट्रीय रणनीति का हिस्सा है.