Lockdown 5.0: पंजाब में लॉकडाउन 30 जून तक बढ़ा, सीएम  कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किया ऐलान
पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Photo Credits-ANI Twitter)

चंडीगढ़: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के मामले कम होता नही देख गृह मंत्रलाय ने शनिवार शाम एक बड़ा फैसला लेते हुए लॉकडाउन 30 जून तक के लिए बढ़ा दिया है. ताकि इस महामारी को रोका जा सके. सरकार द्वारा बढ़ाए गए लॉकडाउन 5.0 में बड़े पैमाने पर लोगों को छूट दी गई हैं. वहीं कंटेनमेंट जोन  इलाको में पहले की तरह सख्ती जारी रहेगी. गृह मंत्रालय द्वारा एक महीने के लिए लॉकडाउन बढ़ाए जाने के बाद पंजाब सरकार ने भी एक बड़ा फैसला लिया है. सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए राज्य में 30 जून तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया हैं.

समाचार न्यूज एजेंसी के अनुसार पंजाब CM कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 30 जून तक पंजाब में लॉकडाउन के विस्तार की घोषणा की है. जिसमें कुछ और छूट दी गई है, जो केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों के अधीन दी गई हैं. वही लॉकडाउन 5.0 की घोषणा से पहले ही मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने  राज्य में लॉकडाउन दो हफ्ते के लिए घोषणा की है. हालांकि कि उन्होंने सिर्फ दो हफ्ते के लिए घोषणा की हैं. यह भी पढ़े: Unlock 1: गृह मंत्रालय ने Lockdown 5.0 को लेकर जारी की गाइडलाइंस, कंटेनमेंट जोन में 30 जून तक रहेगा लॉकडॉउन

पंजाब में 30 जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन:

बता दें कि गृह मंत्रलाय ने लॉकडाउन 5.0 में रेस्टोरेंट, धार्मिक स्थल, सैलून खोलने की मिली इजाजत मिली हैं. वहीं स्कूल, कॉलेज, शैक्षिक, प्रशिक्षण, कोचिंग आदि  संस्थान राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ विचार-विमर्श के बाद खोले जाएंगे. इन्ही नियमों का पालन करते हुए पंजाब सरकार द्वारा लॉकडाउन एक महीने के लिए बढ़ाए जाने के बाद जो सुविधाएं गृह मंत्रलाय द्वारा देने को लेकर कही गई हैं वह सुविधापंजाब सरकार द्वारा भी लोगों को दी जायेगी.