Punjab Congress Crisis: नवजोत सिंह सिद्धू को कांग्रेस हाईकमान ने किया तलब, कर सकते हैं इस्तीफा वापसी की घोषणा
Punjab Congress Crisis: पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Siddhu) को पार्टी हाईकमान (National Congress) ने दिल्ली तलब किया है. नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल (KC Venugopal) और प्रदेश प्रभारी हरीश रावत (Harish Rawat) से गुरुवार को मुलाकात करेंगे.
Punjab Congress Crisis: पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Siddhu) को पार्टी हाईकमान (National Congress) ने दिल्ली तलब किया है. नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल (KC Venugopal) और प्रदेश प्रभारी हरीश रावत (Harish Rawat) से गुरुवार को मुलाकात करेंगे. Punjab Politics: नवजोत सिंह सिद्धू का इस्तीफा नहीं हुआ मंजूर, हाईकमान ने राज्य के नेताओं से अपने स्तर पर मामला सुलझाने को कहा
इस मामले में पंजाब प्रभारी हरीश रावत ने बताया कि, पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी से जुड़े कुछ संगठनात्मक मामलों को लेकर 14 अक्टूबर को शाम छह बजे मुझसे और वेणुगोपाल जी से मुलाकात करेंगे.
Navjot Singh Sidhu, President Punjab Congress will be meeting me and KC Venugopal for discussion on certain organisational matters pertaining to Punjab Pradesh Congress Committee at Venugopal's office (in Delhi) on 14th October: AICC in-charge of Punjab, Harish Rawat
(File pic) pic.twitter.com/efFnrY4yco
— ANI (@ANI) October 13, 2021
कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने बताया कि, यह मुलाकात वेणुगोपाल के कार्यालय में होगी. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैठक के बाद कुछ बिंदुओं पर सहमति बनेगी और फिर सिद्धू अपना इस्तीफा वापस लेने की घोषणा कर सकते हैं.
गौरतलब है कि नवजोत सिंह सिद्धू ने बीती 28 सितंबर को पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद से अचानक इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे पत्र में कहा था कि वह पार्टी की सेवा करना जारी रखेंगे. सिद्धू ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी सरकार के कुछ फैसलों से नाराज होकर अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. हांलाकि उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया गया था. इस दौरान कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने पंजाब कांग्रेस में मचे घमासान को जल्द सुलझाने के निर्देश दिए थे.
बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू को कैप्टन अमरिंदर सिंह की नाराजगी के बावजूद कांग्रेस हाईकमान ने 18 जुलाई को प्रदेश पार्टी अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. विवाद नहीं थमता देख 18 सितंबर को अमरिंदर सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद चरणजीत सिंह चन्नी ने 20 सितंबर को पंजाब के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी.