पंजाब: CM कैप्टन अमरिंदर सिंह का ऐलान-राज्य में 14 दिनों के लिए आगे बढ़ाया गया लॉकडाउन, कर्फ्यू में 7 से 11 बजे तक रहेगी छूट

देश में कोरोना वायरस महामारी के चलते लागू लॉकडाउन के बीच कोविड-19 संक्रमण से संक्रमित होने वालों का कुल आंकड़ा 31 हजार के पार हो चुका है. लगातार कोरोना से संक्रमित मरीजों के बढ़ते आंकड़ो ने केंद्र और राज्य सरकार दोनों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. देशभर में लगा लॉकडाउन 3 मई को खत्म होने वाला है. उससे पहले यह सुगबुगाहट भी तेज हो गई है एक बार फिर से लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जा सकता है. वैसे इसे लेकर अभी तक कोई सरकारी बयान जारी नहीं किया गया है. लेकिन पीएम मोदी और मुख्यमंत्रियों के बीच हुई वीडियो कांफ्रेसिंग के दौरान कई लोगों ने लॉकडाउन को बढ़ाने पर अपनी सहमती जता चुके हैं. इसी कड़ी में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि कोरोना की बीमारी की वजह से जो कर्फ्यू और लॉकडाउन पंजाब में लगाया गया था. आज उसका 38वां दिन हो गया है. 1 दिन, 2 दिन करना तो ठीक है पर 38 दिन करना आपकी बहुत बड़ी कुर्बानी है.

पंजाब: CM कैप्टन अमरिंदर सिंह का ऐलान-राज्य में 14 दिनों के लिए आगे बढ़ाया गया लॉकडाउन, कर्फ्यू में 7 से 11 बजे तक रहेगी छूट
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ( फोटो क्रेडिट- ANI )

देश में कोरोना वायरस महामारी के चलते लागू लॉकडाउन के बीच कोविड-19 संक्रमण से संक्रमित होने वालों का कुल आंकड़ा 31 हजार के पार हो चुका है. लगातार कोरोना से संक्रमित मरीजों के बढ़ते आंकड़ो ने केंद्र और राज्य सरकार दोनों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. देशभर में लगा लॉकडाउन 3 मई को खत्म होने वाला है. उससे पहले यह सुगबुगाहट भी तेज हो गई है कि एक बार फिर से लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जा सकता है. वैसे इसे लेकर अभी तक कोई सरकारी बयान जारी नहीं किया गया है. लेकिन पीएम मोदी और मुख्यमंत्रियों के बीच हुई वीडियो कांफ्रेसिंग के दौरान कई CM ने लॉकडाउन को बढ़ाने पर अपनी सहमती जता चुके हैं. इसी कड़ी में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि कोरोना की बीमारी की वजह से जो कर्फ्यू और लॉकडाउन पंजाब में लगाया गया था. आज उसका 38वां दिन हो गया है. 1 दिन, 2 दिन करना तो ठीक है पर 38 दिन करना आपकी बहुत बड़ी कुर्बानी है.

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि पंजाब की जनता ने यह कुर्बानी अपने पंजाब यहां के लोगों और अपने रिश्तेदारों के लिए दी है. पंजाब के सीएम ने इसके साथ राज्य की जनता को राहत देते हुए कहा कि लॉकडाउन के दौरान लोग 7 से 11 बजे तक अपनी जरूरत की चीजों को खरीद सकते हैं. इस दरम्यान दुकानें खुली रहेंगी. लेकिन 11 बजे के बाद फिर से लॉकडाउन जारी हो जाएगा. उन्होंने कहा कि आगामी दो सप्ताह के लिए लॉकडाउन को बढ़ाया जाएगा. बता दें कि इससे पहले पंजाब सरकार ने ऐलान करते हुए कहा था कि अन्य राज्यों से पंजाब में आने वाले लोगों को 21 दिनों का क्वारंटाइन अनिवार्य कर दिया है.

ANI का ट्वीट:-

गौरतलब हो कि पंजाब में महाराष्ट्र के नांदेड़ स्थित प्रसिद्ध सिख धर्मस्थल श्री हजूर साहिब से लौटे कम से कम 12 लोग पिछले दो दिनों में कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. जिसके बाद राज्य सरकार पहले ज्यादा सतर्क हो गई है. अगर मंगलवार तक के आंकड़ो पर नजर डालें तो यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 313 थी. वहीं देश मे कोरोना पीड़ितों की संख्या 31,332 हो गयी है. इनमें से 22,629 अभी भी कोरोना पॉजिटिव हैं जबकि 7695 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.


संबंधित खबरें

Bank Job: युवाओं के लिए सुनहरा मौका, पंजाब एंड सिंध बैंक में निकली भर्ती, जानें पूरी डिटेल्स

Which Team Shreyas Iyer is Part of in IPL 2025? जानिए आईपीएल 2024 जीतने वाले कप्तान IPL श्रेयस अय्यर सीजन 18 में किस फ्रेंचाइजी के लिए खेलेंगे

DPIFF Organisers Face Fraud Case: दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के आयोजकों पर धोखाधड़ी का मामला, बीजेपी फिल्म यूनियन अध्यक्ष समीर दीक्षित ने दर्ज कराई शिकायत

Arrest Warrant Issued for Sonu Sood: सोनू सूद की बढ़ी मुश्किलें, पंजाब कोर्ट ने 10 लाख की धोखाधड़ी मामले में जारी किया गिरफ्तारी वारंट

\