पंजाब के मुख्यमंत्री ने कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली में दिया धरना
सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Photo Credit-PTI)

नयी दिल्ली (New Delhi), 4 नवंबर: पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Amrindar Singh) ने केंद्र सरकार पर पंजाब के साथ “सौतेला” व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए बुधवार को यहां धरना दिया. केंद्र सरकार पर पंजाब के साथ “सौतेला” व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए बुधवार को यहां धरना दिया.  लोक इंसाफ पार्टी के विधायक सिमरनजीत सिंह (Simaranjit Singh) बैंस, पंजाबी एकता पार्टी के विधायक सुखपाल खैरा (Sakhpal Khaira) और शिरोमणि अकाली दल (डी) के विधायक परमिंदर सिंह ढींडसा (Parmindar Singh Dhindsa) भी धरना प्रदर्शन में शामिल हुए.

पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी को धरने में शामिल नहीं होने के लिए कहा गया क्योंकि दिल्ली में उनकी सरकार ने किसानों को बचाने के लिए संशोधन विधेयक पारित नहीं किये.

यह भी पढ़े: Farmers Bills 2020: कृषि कानून को लेकर ट्विटर पर भिड़े सीएम अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, विपक्ष को बताया दोहरा मानदंड रखनेवाला.

कांग्रेस सहित कई विपक्षी पार्टियों का आरोप है कि केंद्र द्वारा हाल ही में लाए गए कृषि कानून किसानों के हितों के विरोधी हैं और कार्पोरेट घरानों के हित में हैं.

हालांकि केंद्र ने जोर दिया है कि नए कानून किसानों के हित में हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)