नई दिल्ली: पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने मुख्य चुनाव आयुक्त (Chief Election Commissioner) को पत्र लिखकर गुरु रविदास जी की जयंती (Guru Ravidas ji's birth anniversary) के चलते पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Elections) की तारीख बढ़ाए जाने मांग की. उन्होंने चुनाव की तारीख कम से कम 6 दिन आगे बढ़ाने की मांग की है. पंजाब सीएम ने शनिवार को मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखे अपने पत्र में कहा कि 16 फरवरी को गुरु रविदास जयंती है, जिसके लिए लाखों श्रद्धालु बनारस (Banaras) में होंगे और मताधिकार के प्रयोग से वंचित हो जाएंगे. Punjab Assembly Election 2022: पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी इस बार दो सीटों से लड़ सकते हैं चुनाव, यहां पढ़ें पूरी खबर
उन्होंने कहा कि राज्य से अनुसूचित जाति के भक्तों (लगभग 20 लाख) के 10 से 16 फरवरी 2022 तक उत्तर प्रदेश के बनारस रहने की संभावना है. ऐसे में इस समुदाय के कई लोग राज्य विधानसभा के लिए अपना वोट नहीं डाल पाएंगे, जो कि उनका संवैधानिक अधिकार है.
सीएम चन्नी ने चुनाव आयुक्त से अनुरोध किया है कि मतदान की तारीख को इस प्रकार बढ़ाया जाए ताकि वे 10 से 16 फरवरी 2022 तक बनारस जा सकें और लौटकर विधानसभा चुनाव में भी भाग ले सकें.
उन्होंने कहा कि पंजाब विधानसभा चुनाव के मतदान को कम से कम छह दिन के लिए स्थगित किया जाये, जिससे लगभग 20 लाख लोग राज्य विधानसभा के लिए अपने वोट के अधिकार का उपयोग कर सकेंगे.
गौरतलब है कि पंजाब में आगामी 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा और 10 मार्च को नतीजे आएंगे. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी चमकौर साहिब से चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस ने शनिवार को ही अपनी पहली सूची में 86 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है जिसमें सीएम चन्नी भी शामिल हैं.