चंडीगढ़: पंजाब के तरनतारन (TarnTaran) से एक बड़ी खबर है कि बााबा दीप सिंंह जी के जन्म दिवस के अवसर पर नगर कीर्तन के लिए श्रद्धालुओं को लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली में बड़ा धमाका हुआ है. इस धमाके में 3 लोगों की मौत हुई है. वहीं कई लोग घायल बताये जा रहे हैं खबरों के अनुसार नगर कीर्तन के लिए ट्रैक्टर की ट्रॉली में पटाखे लेकर जा जाया जा रहा था. इस बीच अचानक आग लग गई और धमाका हो गया. वहीं इस घटना की सूचना पुलिस को लगने के बाद जिले के आला- अधिकारी घटना स्थल पहुंच चुके हैं और मामले की जांच में लग गए हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार इस घटना में तीन लोगों की मौत हुई है. वहीं कई लोग जख्मी हुए है. जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है. वहीं इस घटना को लेकर आशंका जताई जा रही है मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.
ट्रैक्टर ट्रॉली में ब्लास्ट 3 की मौत:
Punjab: At least 3 dead and several injured after a tractor trolley carrying firecrackers caught fire during nagar kirtan in Tarn Taran. Injured have been taken to a hospital. More details awaited.
— ANI (@ANI) February 8, 2020
मीडिया रिपोर्ट की माने तो ट्रैक्टर- ट्रॉली में रखे पटाखे में जब धमाका हुआ. चरों तरफ कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल पैदा होने के बाद चीख पुकार शुरू हो गई. जिसके बाद लोग जान बचाने को लेकर जख्मी अवस्था में इधर-उधर भागने लगे.