मुंबई: आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भारी बारिश की वजह से तबाही ने दोनों राज्यों को परेशान करके रख दिया हैं. दोनों राज्यों में पिछले दो दिन से हो रही भारी बारिश की वजह से चारो तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा हैं. वहीं इस भारी बारिश का असर महाराष्ट्र में भी बुधवार को देखा गया. पुणे में बुधवार से हो रही भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में पानी भर गया हैं. पानी में फंसे लोगों को सुरक्षित जगह निकालकर भेजा जा रहा हैं. पुणे (Pune) में भारी बारिश की वजह से सोलापुर के उज्जैन बांध (Ujjani Dam) में पानी का जल स्तर बढ़ गया है. जिसकी वजह से बांध से 200,000 क्यूसेक (Cusecs) पानी छोड़ा गया. ताकि आस-पास रहने वाले इलाकों में बांध का पानी ना घुसे.
वहीं पुणे में भारी बारिश की वजह से कुछ इलाकों में लोग फंस गए हैं. अब तक जो खबर है. उसके अनुसार पुणे के अलग-अलग इलाकों से पानी में फंसे करीब 40 लोगों को निकाला गया. वही भारी बारिश की वजह से पुणे के इंदापुर के इलाकों में पानी भर गया है. जिसकी वजह से लोग परेशान हैं. यह भी पढ़े: तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र में बारिश से जुड़े हादसों में 31 की मौत, कर्नाटक में भारी क्षति
Maharashtra: Water release from Ujjani Dam, Solapur increased to 200,000 cusecs due to continuous rainfall in Pune
— ANI (@ANI) October 14, 2020
पुणे के इंदापुर इलाके में पानी भरा:
Pune: Water logging in parts of Indapur following heavy rainfall in the district. #Maharashtra pic.twitter.com/nXAuoQmkrk
— ANI (@ANI) October 14, 2020
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र पिछले 24 घंटे में गहरे दबाव में तब्दील हो गया है. आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में तबाही मचाने के बाद ये दबाव तूफान में बदलकर महाराष्ट्र की ओर बढ़ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण महाराष्ट्र के प्रमुख जिले जिसमें मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगढ़,पुण, नासिक, समेत कई जिलों में जिलों में अगले दो दिन तक भारी बारिश हो सकती हैं. जिससे सावधान रहने की जरूरत हैं.