Pune Shocker: महाराष्ट्र के पुणे शहर के कोंढवा इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक अज्ञात व्यक्ति ने कूरियर डिलीवरी एजेंट बनकर एक 22 वर्षीय आईटी प्रोफेशनल महिला के फ्लैट में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म किया. वारदात के बाद पुलिस के जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस के अनुसार, आरोपी ने पीड़िता के फोन से एक सेल्फी ली, जिसमें उसका आंशिक चेहरा और महिला की पीठ नजर आ रही है. उसने फोन में धमकी भरा संदेश छोड़ा, जिसमें लिखा था कि अगर उसने इस घटना की जानकारी किसी को दी, तो वह उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा. संदेश में आरोपी ने यह भी लिखा "मैं फिर आऊंगा"
पीड़िता एक निजी फर्म में काम करती है
पीड़िता ने पुणे के एक कॉलेज से सूचना प्रौद्योगिकी (IT) की पढ़ाई की है और वर्तमान में एक निजी फर्म में कार्यरत है. घटना के समय वह अपने अपार्टमेंट में अकेली थी, क्योंकि उसका भाई शहर से बाहर गया हुआ था. इसी का फायदा उठाकर आरोपी ने खुद को बैंक दस्तावेज देने वाला डिलीवरी एजेंट बताया और दरवाजा खुलवाया. दस्तावेज पर हस्ताक्षर कराने के बहाने उसने पेन मांगा, और जैसे ही महिला ने पीठ मोड़ी, वह अंदर घुस आया और दरवाज़ा बंद कर दिया. यह भी पढ़े: Pune Rape Case: पुणे में ‘कूरियर डिलीवरी एजेंट’ बनकर अज्ञात व्यक्ति ने की घिनौनी हरकत, घर में घुस युवती से किया दुष्कर्म
पीड़िता को इस घटना के बाद करीब 8:30 बजे होश आया, जिसके बाद उसने अपने रिश्तेदारों को सूचना दी और फिर पुलिस को घटना की जानकारी दी गई.
पुलिस को शक, नशीले पदार्थ का इस्तेमाल
पुलिस को संदेह है कि आरोपी ने महिला को बेहोश करने के लिए कोई स्प्रे या अन्य पदार्थ का इस्तेमाल किया. इसकी जांच की जा रही है. डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (जोन 5) राजकुमार शिंदे ने बताया कि आरोपी का स्केच तैयार किया जा रहा है और हाउसिंग सोसाइटी के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. फिलहाल पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है.













QuickLY