पुणे, 11 दिसंबर : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक योगेश टिलेकर के मामा सतीश वाघ की अपहरण के बाद हत्या मामले में पुणे पुलिस ने दो और लोगों को हिरासत में लिया है. इस मामले में पुलिस ने अब कुल चार लोगों को हिरासत में लिया है. एक अन्य की पुलिस तलाश कर रही है.
पुलिस लगातार चारों लोगों से पूछताछ कर रही है. हालांकि, अभी तक हत्या और अपहरण की गुत्थी नहीं सुलझ पाई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीते सोमवार को योगेश टिलेकर हडपसर इलाके में मॉर्निंग वॉक के लिए निकलते थे. इस दौरान चार से पांच लोगों ने उन्हें अगवा कर लिया था. देर शाम उनका शव पुणे के यवत गांव में मिला था. यह भी पढ़ें : दिल्ली में मल संबंधी प्रदूषण से जुड़े कीटाणु ‘फीकल कॉलीफॉर्म’ बढ़ते ही जा रहे हैं
क्राइम ब्रांच और पुणे पुलिस की आठ टीमें मामले की जांच में जुटी हैं. पुलिस हत्या के पीछे की वजह की जांच कर रही है. पुलिस इलाके में सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. पुलिस टिलेकर के रिश्तेदार और दोस्तों से भी लगातार पूछताछ कर रही है. पुलिस ने संभावना जताई थी कि योगेश वाघ के शरीर पर कई वार और सिर पर लकड़ी से वार कर उसकी हत्या की गई है. पुणे पुलिस ने शुरुआती जानकारी दी कि 9 दिसंबर की सुबह सतीश वाघ का अपहरण कर लिया गया और कुछ देर बाद ही उनकी हत्या कर दी गई.
पुलिस का अनुमान है कि अपहरण के कुछ ही घंटों के भीतर सतीश वाघ की हत्या कर दी गई. डॉग स्कड और फॉरेंसिक टीम को घटनास्थल पर कई सबूत मिले हैं. इसमें खून से सनी एक लकड़ी की छड़ी भी शामिल है. इन सबूतों के आधार पर पुलिस ने अब तक चार लोगों को हिरासत में लिया है. पुणे पुलिस की 16 टीमें आरोपियों की तलाश में हैं. जानकारी सामने आई है कि पुणे पुलिस ने आरोपियों तक पहुंचने के लिए ह्यूमन इंटेलिजेंस और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है.