पुणे: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) पुलिस ने वाकड़ क्षेत्र में गणपति उत्सव (Ganpati Festival) के लिए धनराशि दान देने से इनकार को लेकर एक दुकानदार और उसकी मां की कथित रूप से पिटायी करने के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने यह कार्रवाई घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के कुछ दिन के बाद की है.
वाकड़ पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि सात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया गया है और उनमें से पांच व्यक्तियों को दो दिन पहले गिरफ्तार कर लिया गया था.
घटना के बिना तिथि वाले वीडियो में दिख रहा है कि वाकड़ के एक गणपति पंडाल के कुछ सदस्य रमेश चौधरी नाम के एक सब्जी विक्रेता से दान की मांग कर रहे हैं. यह भी पढ़े- Lalbaugcha Raja 2019: गड्ढे नहीं भरने पर ‘लालबागचा राजा’ मंडल पर लगा 60 लाख रुपये का जुर्माना
पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘जब चौधरी ने धनराशि देने से मना किया तो उसे और उसकी मां की दान मांगने वालों ने पिटायी की.’’