Pune Metro: पुणे मेट्रो का यात्रियों को नियम सिखाने का मजेदार तरीका! दिए ये ख़ास संदेश, देखें पोस्टर्स पर लिखे मजेदार बातें

मुंबई के बाद पुणे में सबसे ज़्यादा लोग मेट्रो सेवा का इस्तेमाल करते हैं. मुंबई की तरह ही पुणे में भी ट्रैफिक की समस्या आम है, जिससे बचने के लिए लोग मेट्रो से सफ़र करना पसंद करते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए पुणे मेट्रो प्रशासन ने यात्रियों को नियम सिखाने के लिए एक अनोखा और मजेदार तरीका अपनाया है.

(Photo Credits Pune Metro)

Pune Metro:  देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के बाद पुणे में सबसे ज़्यादा लोग मेट्रो सेवा का इस्तेमाल करते हैं. मुंबई की तरह ही पुणे में भी ट्रैफिक की समस्या आम है, जिससे बचने के लिए लोग मेट्रो से सफ़र करना पसंद करते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए पुणे मेट्रो प्रशासन ने यात्रियों को नियम सिखाने के लिए एक अनोखा और मजेदार तरीका अपनाया है.

पुणे मेट्रो का यात्रियों को नियम सिखाने का मजेदार तरीका

पुणे मेट्रो ने ‘पुणेरी अंदाज़’ में यात्रियों को संदेश देने के लिए पोस्टर्स पर शरारती और मजेदार मैसेज लिखे हैं, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. यह भी पढ़े: Pune Metro Swargate–Katraj Project: पुणे मेट्रो को मिलेगी नई रफ़्तार, निर्माण कार्य लिए स्वारगेट–कात्रज विस्तार परियोजना के लिए टेंडर जारी

देखें पोस्टर पर लिखे मजेदार बातें

सोशल मीडिया पर वायरल हुए मजेदार पोस्टर्स

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर पुणे मेट्रो रेल के आधिकारिक हैंडल @metrorailpune ने तीन पोस्टर्स साझा किए हैं, जिनमें यात्रियों को शिष्टाचार और नियमों के पालन की सीख दी गई है – वह भी बिल्कुल ‘पुणेरी’ स्टाइल में.

पोस्टर 1:

“रुको! मेट्रो छूट गई हो तो बेवजह भाग-दौड़ मत करो. मेट्रो छूटने से दुनिया खत्म नहीं होती, अगली तो आने ही वाली है.

पोस्टर 2:

“सुनो! तेज़ आवाज़ में गाने बजाकर अपने संगीत प्रेम का प्रदर्शन मत करो। पुणे में सबके कान शास्त्रीय हैं. हेडफोन लगाओ.

पोस्टर 3:

“दरवाज़े ऑटोमैटिक हैं. पावर दिखाने से ये ना जल्दी खुलेंगे, ना देर से बंद होंगे.”

पुणे मेट्रो प्रशासन द्वारा पोस्टर्स पर लिखे गए संदेश न सिर्फ लोगों को मुस्कुराने पर मजबूर कर रहे हैं. बल्कि जरूरी बातें बड़े ही प्रभावी तरीके से समझाया गया हैं.

Share Now

\