IAS Puja Khedkar's Mother Detained: ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर की मां मनोरमा के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जमीन विवाद मामले में हिरासत में लिया
विवादों में चल रही ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर की मां मनोरमा की मुश्किलें बढ़ने वाली है. भूमि विवाद मामले में किसनों को कथित तौर पर पिस्तौल दिखने के आरोप में फरार चल रही पुणे पुलिस ने हिरासत में लिया है.
IAS Puja Khedkar's Mother Detained: विवादों में चल रही ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर की मुश्किलें बढ़ने वाली है. जमीन विवाद मामले में किसनों को कथित तौर पर पिस्तौल दिखने के आरोप में पुणे पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुणे पुलिस के अनुसार मनोरमा खेडकर को महाड के एक होटल से हिरासत में लिया गया है. मामले में उनसे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद मामले में उनके खिलाफ एक्शन लिया जायेगा. पिछले हफ्ते पुणे पुलिस ने मनोरमा खेडकर के खिलाफ जमीन विवाद मामले में केस दर्ज किया था. केस दर्ज करने के बाद पुलिस उनसे मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था. लेकिन वो फरार हो गई थी.
जमीन को लेकर पूजा खेडकर की मां का एक वीडियो सामने आया था. जिसमें वह कथित तौर पर पुणे के किसान को पिस्तौल का डर दिखाकर जमीन बेचने के लिए मजबूर करने का प्रयास करती दिखी. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उनकी मां के खिलाफ केस दर्ज किया था.फिलहाल मामले में पूजा खेडकर की मां पूछताछ चल रही है. कहा जा रहा है कि आम्स एक्ट मामले में उन्हें पुलिस गिरफ्तार भी कर सकती है. यह भी पढ़े: ट्रेनी IAS पूजा खेडकर ने पुणे के डीएम पर लगाया उत्पीड़न का आरोप, थाने में दी शिकायत
मनोरमा खेडकर को पुलिस ने लिया हिरासत में:
मनोरमा खेडकर को पुलिस ने लिया हिरासत:
जानें क्या है मामला.
मामला करीब दो महीने पहले का बताया जा रहा है. इसका वीडियो अब सामने आया. वायरल वीडियो में पुरुष बाउंसरों और महिला सुरक्षाकर्मियों की एक पेशेवर टीम के साथ मनोरमा खेडकर ने किसानों के साथ तीखी बहस की और इस दौरान उन पर पिस्तौल भी तान दी. बाद में इलाके के पीड़ित किसानों ने दावा किया कि वे इस घटना की शिकायत पुलिस में दर्ज कराने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन राजनीतिक दबाव के कारण उनकी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया गया.