पुणे: महाराष्ट्र की विवादित ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर ने पुणे के डीएम पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है. पूजा खेडकर ने डीएम सुहास दिवसे के खिलाफ पुणे के थाने में शिकायत दी. ट्रेनी IAS पूजा खेडकर ने पुणे के जिलाधिकारी के खिलाफ पुलिस में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. सूत्रों के मुताबिक पूजा खेडकर के घर जो पुलिस पहुंची थी, उसको लेकर ये शिकायत की गई है. दरअसल, सोमवार देर शाम पुलिस की टीम पूजा के वाशिम स्थित घर पहुंची थी और उनके पूछताछ की थी. पूजा के घर वाशिम की महिला पुलिस की टीम गई थी. Read Also: विवादों में घिरी ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की ट्रेनिंग रद्द, एकेडमी ने बुलाया वापस.
ट्रेनिंग की गई रद्द
इस बीच ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर को महाराष्ट्र सरकार के जिला प्रशिक्षण कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है. उत्तराखंड के मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एडमिनिस्ट्रेशन एकेडमी ने उन्हें तत्काल वापस बुलाने के लिए लेटर भी जारी किया है. राज्य सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें 23 जुलाई तक LBSNAA में रिपोर्ट करने को कहा गया है.
2023 बैच की आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर को मसूरी से प्रशिक्षु आईएएस के तौर पर पुणे में तैनात किया गया था. यहां उन पर वीआईपी नंबर प्लेट, प्राइवेट गाड़ी पर बत्ती और केबिन कब्जा करने के आरोप लगे थे.इसके बाद पूजा खेडकर का तबादला वाशिम किया गया था.