Pune shocker: आर्थिक तंगी के चलते शख्स ने पहले मां की गला घोंटकर की हत्या की, फिर खुद की आत्महत्या
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

Pune shocker: महाराष्ट के पुणे के धंकावड़ी से पुलिस ने रविवार को दो शव को बरामद किया है. मृतक दोनों मां और बेटे हैं. आर्थिक तंगी के चलते 41 वर्षीय शख्स ने पहले अपनी 76 वर्षीय मां को दवा की अधिक खुराक देने के बाद प्लास्टिक बैग से दम घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद उसने भी खुद आत्महत्या कर ली. शख्स ने यह खौफनाक कदम उठाने से पहले व्हाट्सएप के जरिए अपने रिश्तेदारों को एक सुसाइड नोट भेजा. लेकिन मृतक के रिश्तेदार और पुलिस जब तक उसके घरपहुंचती. तब तक शख्स यह खौफनाक कदम उठा चुका था. मृतकों की पहचान गणेश फरताडे और 76 वर्षीय उसकी मां निर्मला के रूप में हुई है.

पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि गणेश एक इंजीनियर था, जिसकी नौकरी चली गई थी और उसने हाल ही में शेयर बाजार में निवेश करना शुरू किया था. उसमें भी उसे घाटा हुआ था. आर्थिक तंगी के चलते शनिवार की देर रात गणेश ने कुछ रिश्तेदारों को सुसाइड नोट भेजा. पुणे में रहने वाली उनकी एक मौसी ने सुबह-सुबह संदेश देखा. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को देने के साथ ही गणेश के आवास पर पुलिस के साथ पहुंची. घर का दरवाजा तोड़ने पर पाया गया की गणेश और उसकी मां दोनों दोनों मृत अवस्था में पड़े हुए हैं. यह भी पढ़े: Pune Shocker: शराब खरीदने के लिए पैसे देने से इनकार करने पर बेटे ने की मां की हत्या, बहन की शिकायत के बाद हुआ गिरफ्तार

मृतक शख्स के बारे में पुलिस ने बताया कि अब तक की जांच से पता चलता है कि वह काफी निराश चल रहा था, क्योंकि उसने अपनी नौकरी खो दी थी, बहुत कर्ज में था और अपनी मां के स्वास्थ्य को लेकर भी चिंतित था. फिलहल इसके पीछे आर्थिक तंगी या बेरोजगारी ही असली वजह है. या इसके पीछे और कोई वजह है. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही हैं.