Google Maps पर रास्ता ढूंढना पड़ा भारी, पुणे के सिंहगढ़ से लौट रही बाइक को ट्रक ने मारी टक्कर- युवती की मौके पर ही मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: File Photo)

गूगल मैप्स (Google Maps) पर रास्ता खोजने की कोशिश के दौरान बाइक चालक के पीछे बैठी एक युवती की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक सिंहगढ़ से लौटते समय एक युवक-युवती गूगल मैप पर रास्ता ढूंढने ढूंढ रहे थे, इसी दौरान बाइक सीधे हाईवे पर आ गई. यहां हाईवे पर मोड़ लेने के दौरान बाइक सवार युवक-युवती ट्रक की चपेट में आ गए. Bengaluru: बेटी को स्कूल छोड़ने जा रही महिला की कार पर पलटा सीमेंट-कंक्रीट मिक्सर, दोनों की मौत | Video. 

हादसे में बाइक सवार युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवक घायल हो गया. मृतक युवती की पहचान खराड़ी निवासी रिदा इम्तियाज मुकादम (23) के रूप में हुई है. वहीं वनवाड़ी निवासी नटराज अनिलकुमार (30) घायल हो गया. उसकी शिकायत के अनुसार, ट्रक चालक के खिलाफ भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था.

नटराज और रिदा दोनों एक ही फर्म के लिए खराड़ी में कंप्यूटर इंजीनियर के रूप में काम करते हैं. दोनों बाइक से सिंहगढ़ गए थे. वहां से वे फिर वनवाड़ी जाना चाहते थे. इसी वजह से उन्होंने गूगल मैप्स की मदद ली, लेकिन Google मैप्स द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलते हुए वे सीधे नई कटराज टनल में आ गए.

जब वे सुरंग पर पहुंचे, तो उन्हें एहसास हुआ कि वे रास्ता भटक गए हैं. इसी के चलते टनल के किनारे से पीछे मुड़ने के दौरान बाइक ट्रक से टकरा गई. रिदा ट्रक के नीचे चली गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मामले की आगे की जांच पुलिस उपनिरीक्षक अतुल थोराट कर रहे हैं.