बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु (Bengaluru) में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां अपनी बेटी को स्कूल छोड़ने जा रही एक महिला की कार पर सीमेंट्र-कंक्रीट मिक्सर पलट गया. हादसे में मां और बेटी दोनों की मौत हो गई. हादसा इतना गंभीर था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. जानकारी के मुताबिक सीमेंट्र-कंक्रीट मिक्सर बेहद तेज रफ्तार में था. वह अनियंत्रित होकर अचानक कार पर पलट गया. Video: बेंगलुरु में मोटर ड्राइवर ने केआर मार्केट में फ्लाईओवर से फेंकी नोट की गड्डियां, वीडियो वायरल.
महिला गायत्री (46) अपनी बेटी समता (15) को स्कूल छोड़ने गई थी जब दूसरी तरफ से आ रहा एक कंक्रीट मिक्सर ट्रक नियंत्रण खो बैठा और उनकी कार के ऊपर पलट गया. यह घटना बुधवार को बन्नेरघट्टा रोड, बेंगलुरु ग्रामीण के पास कागलीपुरा क्रॉस पर हुई. कंक्रीट मिक्सर वाहन कथित तौर पर तेज गति से चल रहा था, जिससे दुर्घटना हुई.
घटनास्थल का वीडियो
Horrific accident in #Bengaluru. A woman and her 16-year-old daughter died when a concrete mixer truck crushed their vehicle on Wednesday. The accident took place on #Bannerghatta Road this morning. #News9SouthDesk
Details here: https://t.co/fymoOqWOOv pic.twitter.com/6ytPaKnN8j
— Prajwal D'Souza (@prajwaldza) February 1, 2023
घटनास्थल का एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में आप बड़े सीमेंट-कंक्रीट मिक्सर को देख सकते हैं और अंदाजा लगा सकते हैं कि यह हादसा कितना बड़ा था.
हादसे में मां-बेटी की मौत हो गई, जबकि चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया. काफी देर तक कार के अंदर फंसे शवों को चार क्रेन और एक जेसीबी की मदद से निकाला गया. आगे की जांच की जा रही है और पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है.