Maharashtra: पुणे की युवती ने दिल्ली के व्यक्ति पर लगाया बलात्कार का आरोप, मामला दर्ज

महाराष्ट्र के पुणे में रहने वाली 23 वर्षीय युवती ने दिल्ली के एक व्यक्ति पर बलात्कार का आरोप लगाया है. एक अधिकारी ने मंगलवार को इस बारे में बताया.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

लातूर (महाराष्ट्र), 11 मई : महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे में रहने वाली 23 वर्षीय युवती ने दिल्ली के एक व्यक्ति पर बलात्कार (Rape) का आरोप लगाया है. एक अधिकारी ने मंगलवार को इस बारे में बताया. अधिकारी ने प्राथमिकी के हवाले से बताया कि कथित घटना 26 फरवरी की रात पुणे के एक होटल में हुई. शिकायत के मुताबिक आरोपी ने पीड़िता पर नशीला पदार्थ मिली मिठाई खाने के लिए दबाव बनाया था. पुणे की पुलिस ने पीड़िता को कथित रूप से ब्लैकमेल करने और उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें एवं वीडियो लोगों को भेजने के आरोप में दो महिलाओं समेत तीन अन्य लोगों पर मामला दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि आरोपी ने उससे सोने के जेवर भी ले लिए.

प्राथमिकी के अनुसार, लातूर निवासी महिला फिलहाल पुणे में रह रही है जहां वह कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर (Computer Software) की पढ़ाई करती है और फैशन डिजाइनर के तौर पर भी काम करती है. सभी चारों आरोपी दिल्ली से हैं. प्राथमिकी के अनुसार इस साल फरवरी में पीड़िता सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति के संपर्क में आयी थी जिसने उसे एक महिला से मिलवाया था. इसके बाद महिला ने उसे मुख्य आरोपी से मिलवाया और बताया कि वह दिल्ली उच्च न्यायालय में वकालत करता है. प्राथमिकी के अनुसार मुख्य आरोपी के बुलावे पर पीड़िता दिल्ली गयी थी जहां आरोपी ने उसे शादी का प्रस्ताव दिया, जिसके बाद वह दिल्ली से वापस आ गयी. यह भी पढ़ें : Delhi: रामलीला मैदान में मरीजों के लिए 500 आईसीयू बेड का अस्थायी अस्पताल तैयार

अधिकारी ने बताया कि बाद में मुख्य आरोपी अपने दोस्त के साथ कार से दिल्ली से पुणे आया. उनके अनुरोध पर पीड़िता ने शहर के खरादी इलाके में उनके रहने का इंतजाम किया. प्राथमिकी में कहा गया कि 26 फरवरी की रात मुख्य आरोपी ने युवती को नशीला पदार्थ मिली मिठाई खाने पर मजबूर किया जिसेके बाद वह बेहोश हो गयी. इसके बाद उससे बलात्कार किया गया. प्राथमिकी में कहा गया है कि बाद में आरोपी ने पीड़िता को धमकी दी और शादी का भरोसा भी जताया. उसने पीड़िता को गोवा बुलाया और वहां भी उसका बलात्कार किया.

आरोपी ने उससे कई बार पैसे भी ऐंठे. बाद में शिकायतकर्ता को पता चला कि आरोपी शादीशुदा है और उसका एक बेटा भी है. प्राथमिकी के अनुसार महिला ने जब उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत की धमकी दी तो उसने पीड़िता की आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो उसके परिवार के सदस्यों और दोस्तों को भेज दिये. पुलिस निरीक्षक सुनील थोपटे ने पीटीआई- को फोन पर बताया कि उन्होंने प्राथमिकी वरिष्ठ अधिकारियों को जांच के लिए भेज दी है.

Share Now

\