Pune Fire (Photo: ANI)
महाराष्ट्र के पुणे शहर के लुल्लानगर इलाके में एक इमारत की सबसे ऊपरी मंजिल पर स्थित एक रेस्टोरेंट में मंगलवार को आग लग गई. कथित तौर पर, इमारत में कुछ प्रसिद्ध हस्तियों के फ्लैट हैं. इस दौरान आग बुझाने के लिए दमकल की तीन गाड़ियां और पानी के तीन टैंकर मौके पर मौजूद थे. आग की घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में इमारत के ऊपरी हिस्से से भीषण धुंआ निकलता दिख रहा है.
#WATCH | Maharashtra: Fire breaks out in a restaurant situated on the top floor of a building in Lullanagar area of Pune city. Three fire tenders and three water tankers present at the spot. Details awaited. pic.twitter.com/Iznv9i5lla— ANI (@ANI) November 1, 2022













QuickLY